Call Me Bae Trailer अनन्या के रि लांच प्रोजेक्ट ने फैन्स को दिलायी, एमिली इन पेरिस और शिट्स क्रीक की याद
अनन्या की वेबसेरीज जब से अनाउंस हुई थी, फैन्स को उसका इंतजार था, आज फाइनली उसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको लोग ख़ूब पसंद कर रहे है, वही कुछ फैन्स का ये भी कहना है कि शो का ट्रेलर उन्हें एमिली इन पेरिस और शिट्स क्रीक जैसे हिट शोज की यद् दिला रहा है.
अनन्या पांडे का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू
Call Me Bae Trailer: अनन्या पांडे, जिन्होंने 2019 में करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन से ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था, अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना पहला कदम रख रही हैं. उनकी आने वाली वेबसेरीज का नाम है कॉल मी बे, सीरीज का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है, जहां अनन्या एक नये अवतार में नजर आ रही है. इस बार वह एक अमीर लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी सारी दौलत और रुतबा खो देती है और उसे अब खुद के लिए मेहनत करनी पड़ती है.
बेला उर्फ बे की अनोखी कहानी
2 मिनट 34 सेकंड का ट्रेलर हमें बेला उर्फ बे की लाइफ की एक झलक देता है. बेला एक ऐसी फैमिली से है जिसने उसे सोने चम्मच के साथ जन्म दिया है. वह ग्लैमरस है, स्टाइलिश है, लेकिन थोड़ी कन्फ्यूज भी है. लेकिन, जब जिंदगी उसे सबकुछ छीनकर एक मौका देती है तो वह मुंबई जाती है, जहां उसे खुद को साबित करना होता है. ट्रेलर के लास्ट में एक इशारा भी है, जो सिद्धांत चतुर्वेदी की उस कमेंट की याद दिलाता है जब उन्होंने अनन्या के स्ट्रगल्स पर कमेंट किया था.
ट्रेलर में दिखी मस्ती और रोमांच
इस मस्ती भरे ट्रेलर में अनन्या के लव इंटरेस्ट्स के रूप में वरुण सूद और विहान समत नजर आ रहे हैं, जबकि वीर दास और गुरफतेह पीरजादा उनके बॉस के किरदार में हैं. जाह्नवी कपूर और सुहाना खान भी इस पर फिदा हो गई हैं. सुहाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “पहले से ही बे के प्यार में मैं बहुत एक्साइटेड हूं @ananyapanday” जबकि जाह्नवी ने ट्रेलर पर ‘लव इट’ कमेंट किया.
फैंस भी हुए अनन्या के दीवाने
फैंस भी अनन्या की इस नई शुरुआत को लेकर बहुत उत्साहित हैं. कई नेटीजनस ने उन्हें इस रोल के लिए परफेक्ट बताया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “कोई भी इस रोल को अनन्या से बेहतर नहीं कर सकता था ” जबकि एक और फैन ने कहा, “ये रोल उनके लिए एकदम परफेक्ट है.” ‘कॉल मी बे’ ने फैंस को ‘एमिली इन पेरिस’ और सोनम कपूर की ‘ऐशा’ की याद दिला दी है. एक यूजर ने लिखा, “इंडिया को आखिरकार अपनी खुद की ‘एमिली इन पेरिस’ मिल गई…या फिर मुंबई.” एक अन्य फैन ने कहा, “यह ‘एमिली इन पेरिस + शिट्स क्रीक’ जैसी है. अब इंतजार नहीं हो रहा .”