15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2 बार कैंसर से जंग जीतने वाली एंड्रिला शर्मा को आया स्ट्रोक,हालत बिगड़ने के बाद वेंटिलेटर पर है एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ऐंद्रिला शर्मा की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया है. फिलहाल वो वेंटिलेटर पर है. उनके को-स्टार्स से लेकर फैंस हर कोई उनके लिए प्रार्थना कर रहा है.

Aindrila Sharma on Ventilator: टॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) के फैंस के लिए बुरी खबर है. एंड्रिला हावड़ा के एक निजी अस्पताल में एडमिट है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मंगलवार की रात अचानक एक्ट्रेस की हालत खराब हो गई और इस समय वो वेंटिलेटर पर है. उनके को-स्टार और उनके चाहने वाले लगातार उनके लिए दुआ कर रहे है.

एंड्रिला शर्मा की तबीयत बिगड़ी

एंड्रिला शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया है. ब्लड क्लॉट्स उनके दिमाग में हो गया है. एक्ट्रेस के शरीर का एक हिस्सा पूरी तरह सुन्न हो गया है. वो वेंटिलेटर पर है और उनकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है.

फैंस एंड्रिला शर्मा के लिए कर रहे प्रार्थना

एंड्रिला शर्मा की उम्र ज्यादा नहीं है और वो अपने अपने मिड 20s में है. एक्ट्रेस के हालत के बारे में जानकर उनके फैंस काफी परेशान है. वो उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे है. बता दें कि एक्ट्रेस दो बार कैसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग जीत चुकी है. ऐसे में एक बार उनकी खराब तबीयत ने सबको चिंतित कर दिया है.

Also Read: Double XL vs Mili BO Prediction: पहले दिन सोनाक्षी की Double XL या जान्हवी की Mili में कौन मारेगा बाजी?

इन टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी है एंड्रिला शर्मा

कैंसर को हराकर एंड्रिला शर्मा ने एक्टिंग की दुनिया में वापसी की थी. हाल ही में वो जी बांग्ला सिनेमा ओरिजिनल फिल्म ‘भोले बाबा पर करेगा’ में नजर आई थी. इसके अलावा एक्ट्रेस ‘भागद’ सीरीज में भी दिख चुकी है. उन्होंने दो ओटीटी प्रोजेक्ट किया था. एक्ट्रेस ‘जीबोन ज्योति’, ‘जियो काठी’ जैसे शोज में काम कर चुकी है. बता दें कि एंड्रिला ने Jhumur टीवी शो से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें