Cannes 2024: तारक मेहता फेम दीप्ति साधवानी ने रेड कार्पेट पर बिखेरा हुस्न का जलवा, दिखी बेहद खूबसूरत

Cannes 2024: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम दीप्ति साधवानी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण में रेड कार्पेट पर वॉक किया. एक्ट्रेस ने 'रिकॉर्ड-ब्रेकिंग' लंबे ट्रेल वाले ऑरेंज गाउन में अपना जलवा बिखेरा. उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना बन गया.

By Ashish Lata | May 16, 2024 3:37 PM
an image

Cannes 2024: टीवी एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा और हास्य सम्राट जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. अब उन्होंने प्रतिष्ठित 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया. वह फीचर फिल्म ले ड्यूक्सिएम एक्ट (द सेकेंड एक्ट) के प्रीमियर के लिए उपस्थित थी. दीप्ति ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की और बताया कि कान्स 2024 के उद्घाटन समारोह में रेड कार्पेट पर चलकर वह कितनी सम्मानित महसूस कर रही हैं. अभिनेत्री ने दावा किया कि उनके ऑरेंज गाउन में ‘रिकॉर्ड-ब्रेकिंग’ लंबा ट्रेल था.


कौन हैं दीप्ति साधवानी?
दीप्ति साधवानी के कान्स फिल्म फेस्टिवल लुक की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”आपकी अदाएं कातिलाना है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”कान्स में सबका जाने का सपना होता है… आप बहुत लकी हो.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ऑरेंज गाउन में काफी सुंदर लग रही हो आप.” दीप्ति काफी अच्छे फैमिली बैकग्राउंड से आती हैं, लेकिन कला के प्रति उनके जुनून ने उन्हें फिल्म, टेलीविजन और म्यूजिक के क्षेत्र में जाने के लिए प्रेरित किया. उन्हें मिस नॉर्थ इंडिया का ताज पहनाया गया और बाद में वह मिस इंडिया प्रतियोगिता के रीजनल फाइनल में पहुंची.

Read Also- Cannes 2024 में कियारा आडवाणी दिखाएंगी अपने ग्लैमर का जलवा, इंडिया को करेंगी रिप्रेजेंट


तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ चुकी हैं दीप्ति
टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोकुलधाम प्रीमियर लीग 3 के लिए होस्ट की भूमिका निभाई. उन्होंने एक मराठी कॉमेडी शो, हास्य सम्राट की भी मेजबानी की है. वह कई फिल्मों नजर हटी दुर्घटना घटी और रॉक बैंड पार्टी में अभिनय कर चुकी हैं. इसके अलावा, दीप्ति ने ‘हरियाणा रोडवे’ से लेकर जीवंत ‘लाला लाला लोरी’ तक कई हरियाणवी ट्रैक पर अभिनय करके खुद को म्यूजिक इंडस्ट्री में स्थापित किया.

Read Also- Cannes Film Festival 2024: ऐश्वर्या राय के साथ हीरामंडी की ये एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर दिखाएगी जलवा

Exit mobile version