15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Carry Minati से लेकर BB Ki Vines तक, जानें भारत के इन 5 फेमस YouTubers के बारे में…

carry minati bb ki vines ashish chanchlani know about most popular youtubers india: लोकप्रिय यूट्यबर कैरी मिनाटी (YouTuber CarryMinati) उर्फ अजय नागर आज अपना 21 वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह पिछले कुछ हफ्तों से सोशल मीडिया पर भी राज कर रहे हैं. यह उनके यट्यूब वर्सेज टिकटॉक (YouTube vs TikTok) को लेकर बनाए गए वीडियो के साथ शुरू हुआ.

लोकप्रिय यूट्यबर कैरी मिनाटी (YouTuber Carry Minati) उर्फ अजय नागर आज अपना 21 वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह पिछले कुछ हफ्तों से सोशल मीडिया पर भी राज कर रहे हैं. यह उनके यट्यूब वर्सेज टिकटॉक (YouTube vs TikTok) को लेकर बनाए गए वीडियो के साथ शुरू हुआ. कैरी मिनाटी ने टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी (TikToker Amir Siddiqui) को रोस्ट करते हुए एक वीडियो बनाया था. लेकिन यूट्यूब ने दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने का हवाला देते हुए उनका वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था. जिसके बाद वह यलगार गीत (Yalgaar song) के साथ सामने आए, जिसमें उन्होंने आमिर सिद्दीकी पर कटाक्ष किया था.

इस वीडियो के जरिए कैरी मिनाटी ने यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक (Youtube vs TikTok) विवाद में ट्रोल करनेवाले लोगों और उनका वीडियो हटाने वाले यूट्यूब को करारा जवाब दिया है. कैरी मिनाटी (CarryMinati) ने अपने पैशन को पूरा करने के लिए 12वीं की पढ़ाई छोड़ दी थी. हालांकि उन्‍होंने ओपन स्‍कूल से अपनी पढ़ाई जारी रखी है. कैरी मिनाटी के यूट्यूब चैनल पर 21.4 मिलियन फॉलोवर्स है. जानें भारत के इन चर्चित यूट्यूबर्स के बारे में…

अमित भड़ाना – YouTube पर अमित भड़ाना (Amit Bhadana) के 20.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं. कॉमेडियन अपने पैरोडी के लिए जाने जाते हैं जो एपिसोड की तरह होता है. अमित भड़ाना ने साल 2012 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था.

आशीष चंचलानी– आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) सबसे मजेदार YouTubers में से एक हैं. उनके YouTube चैनल ‘आशीष चंचलानी वाइन’ के 18.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वह ट्रेंडिंग टॉपिक पर फनी वीडियोज़ बनाने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में, उन्होंने लॉकडाउन को लेकर एक वीडियो बनाया था जो कुछ ही समय में वायरल हो गया था.

भुवन बाम– भुवन बाम (Bhuvan Bam) आज दुनिया के जाने माने यूटयूबर हैं. उनके चैनल का नाम बीबी की वाइन्‍स (BB Ki Vines) है. उनके वीडियोज़ देश में नहीं विदेश में भी पसंद किए जाते हैं. वह कई किरदारों और मजेदार संवादों को विभिन्न लहजों में चित्रित करने के लिए जाने जाते हैं. उनके फनी वीडियोज फैंस को बेहद पसंद किए जाते हैं.

गौरव चौधरी– गौरव चौधरी (Gaurav Chaudhary) के टेक्निकल गुरुजी के YouTube पर 17.2M फॉलोवर्स हैं. उनका चैनल खासतौर पर डिजिटल गैजेट्स की समीक्षा करने वाला है. गौरव अपने चैनल के माध्‍यम से टेक्‍नोलॉजी से संबंधित जानकारियां और अपडेट्स देते हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें