23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Carry Minati से लेकर अमित भड़ाना तक, ये हैं देश के 9 सबसे अमीर YouTubers

Top 9 richest YouTubers Photos : कैरी मिनाती या अजय नागर Youtube पर एक कंटेंट क्रिएटर हैं और उनकी कुल संपत्ति 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. वो एक रैपर और गेमर हैं. अप्रैल 2020 में वह फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट का हिस्सा थे.

Undefined
Carry minati से लेकर अमित भड़ाना तक, ये हैं देश के 9 सबसे अमीर youtubers 10

कैरी मिनाती या अजय नागर Youtube पर एक कंटेंट क्रिएटर हैं और उनकी कुल संपत्ति 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. वो एक रैपर और गेमर हैं. अप्रैल 2020 में वह फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट का हिस्सा थे. उनके चैनल पर 30.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

Undefined
Carry minati से लेकर अमित भड़ाना तक, ये हैं देश के 9 सबसे अमीर youtubers 11

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, फेमस Youtuber अमित भड़ाना की 2021 में 6.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल संपत्ति है. दिल्ली ब्वॉय भड़ाना के Youtube पर 22 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.

Undefined
Carry minati से लेकर अमित भड़ाना तक, ये हैं देश के 9 सबसे अमीर youtubers 12

भुवन बाम अपने चैनल ‘बीबी की वाइन’ के लिए बेहद लोकप्रिय हैं. उनके यूट्यूब पर 11 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. 27 वर्षीया YouTuber भुवन बाम की कुल संपत्ति 2021 में 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर या 22 करोड़ रुपये है.

Undefined
Carry minati से लेकर अमित भड़ाना तक, ये हैं देश के 9 सबसे अमीर youtubers 13

आशीष चंचलानी जिन्हें आशु के नाम से भी जाना जाता है. वो एक YouTuber/YouTube VLogger हैं. आशीष चंचलानी की कुल संपत्ति 2021 में 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर या लगभग 29 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. उन्होंने अपना पहला वीडियो 2014 में पोस्ट किया था. यूट्यूब पर उनके 21.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

Undefined
Carry minati से लेकर अमित भड़ाना तक, ये हैं देश के 9 सबसे अमीर youtubers 14

गौरव चौधरी उर्फ टेक्निकल गुरुजी की कुल संपत्ति 2021 तक 45 मिलियन अमेरिकी डॉलर या 326 करोड़ रुपये है. उन्होंने फोर्ब्स इंडिया की 30 अंडर 30 सूची में जगह बनाई है. उनके दो YouTube चैनल हैं – टेक्निकल गुरुजी जिसके 21.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और गौरव चौधरी जिनके 4.99 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

Undefined
Carry minati से लेकर अमित भड़ाना तक, ये हैं देश के 9 सबसे अमीर youtubers 15
Undefined
Carry minati से लेकर अमित भड़ाना तक, ये हैं देश के 9 सबसे अमीर youtubers 16

एमिवे बंटाई का असली नाम बिलाल शेख है, लेकिन लोग उन्हें एमिवे बंटाई के नाम से जानते हैं. 2021 तक उनकी कुल संपत्ति 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है. वह एक भारतीय कलाकार, रैपर, गीतकार और मनोरंजनकर्ता हैं.

Undefined
Carry minati से लेकर अमित भड़ाना तक, ये हैं देश के 9 सबसे अमीर youtubers 17

61 साल की निशा मधुलिका YouTube पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स में से एक है, उनके चैनल पर 11.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. निशा मधुलिका की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 4.47 मिलियन अमेरिकी डॉलर हैं. ‘निशा मधुलिका’ यूट्यूब चैनल 2009 में शुरू किया गया था और यह भारत में आधारित है.

Undefined
Carry minati से लेकर अमित भड़ाना तक, ये हैं देश के 9 सबसे अमीर youtubers 18

विद्या वोक्स का असली नाम विद्या अय्यर है. 30 वर्षीय विद्या वोक्स पर 7.42 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. विद्या एक साल में 74 लाख रुपये से ज्यादा कमाती हैं. विद्या वोक्स की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 1.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें