कैरी मिनाती या अजय नागर Youtube पर एक कंटेंट क्रिएटर हैं और उनकी कुल संपत्ति 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. वो एक रैपर और गेमर हैं. अप्रैल 2020 में वह फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट का हिस्सा थे. उनके चैनल पर 30.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, फेमस Youtuber अमित भड़ाना की 2021 में 6.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल संपत्ति है. दिल्ली ब्वॉय भड़ाना के Youtube पर 22 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.
भुवन बाम अपने चैनल ‘बीबी की वाइन’ के लिए बेहद लोकप्रिय हैं. उनके यूट्यूब पर 11 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. 27 वर्षीया YouTuber भुवन बाम की कुल संपत्ति 2021 में 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर या 22 करोड़ रुपये है.
आशीष चंचलानी जिन्हें आशु के नाम से भी जाना जाता है. वो एक YouTuber/YouTube VLogger हैं. आशीष चंचलानी की कुल संपत्ति 2021 में 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर या लगभग 29 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. उन्होंने अपना पहला वीडियो 2014 में पोस्ट किया था. यूट्यूब पर उनके 21.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
गौरव चौधरी उर्फ टेक्निकल गुरुजी की कुल संपत्ति 2021 तक 45 मिलियन अमेरिकी डॉलर या 326 करोड़ रुपये है. उन्होंने फोर्ब्स इंडिया की 30 अंडर 30 सूची में जगह बनाई है. उनके दो YouTube चैनल हैं – टेक्निकल गुरुजी जिसके 21.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और गौरव चौधरी जिनके 4.99 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
एमिवे बंटाई का असली नाम बिलाल शेख है, लेकिन लोग उन्हें एमिवे बंटाई के नाम से जानते हैं. 2021 तक उनकी कुल संपत्ति 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है. वह एक भारतीय कलाकार, रैपर, गीतकार और मनोरंजनकर्ता हैं.
61 साल की निशा मधुलिका YouTube पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स में से एक है, उनके चैनल पर 11.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. निशा मधुलिका की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 4.47 मिलियन अमेरिकी डॉलर हैं. ‘निशा मधुलिका’ यूट्यूब चैनल 2009 में शुरू किया गया था और यह भारत में आधारित है.
विद्या वोक्स का असली नाम विद्या अय्यर है. 30 वर्षीय विद्या वोक्स पर 7.42 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. विद्या एक साल में 74 लाख रुपये से ज्यादा कमाती हैं. विद्या वोक्स की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 1.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.