Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम मुनमुन दत्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज, इस वजह से विवादों में घिरीं
Case Registered Against Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame Munmun Dutta Over Casteist word latest update bud : सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबीता जी का किरदार निभानेवाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Munmun Dutta : सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)में बबीता जी का किरदार निभानेवाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं. अब ताजा रिपोर्ट के अनुसार एससी / एसटी समुदाय के लिए कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंगलवार शाम को एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मुनमुन दत्ता के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति(अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि, हाल ही में मुनमुन ने अपने एक वीडियो में जाति विशेष के बारे में टिप्पणी की थी. लोगों ने इसपर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने वीडियो डिलीट कर माफी मांगी थी और एक स्टेटमेंट भी जारी किया था.
क्या है पूरा मामला
दरअसल कुछ समय पहले मुनमुन दत्ता ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो कहती दिखीं थीं, ‘यूट्यूब पर आना है और इसके लिए अच्छा दिखना चाहती हूं. उन….जैसा नहीं दिखना चाहती.’ सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद उनपर आरोप लगा कि इस तरह से एक्ट्रेस ने जाति विशेष के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की है. लोगों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग तक कर डाली थी.
मुनमुन दत्ता ने मांगी थी माफी
लोगों की आलोचना झेलने के बाद मुनमुन ने मांगी मांगते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था यह एक वीडियो के संदर्भ में है, जहां उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है. यह अपमान, धमकी या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था. भाषा के अवरोध के कारण, उन्हें इस शब्द का सही अर्थ नहीं पता था. जब उन्हें इसका मतलब पता चला तो उन्होंने तुरंत इस हिस्से को हटा दिया.
ऐसे हुई थी करियर की शुरुआत
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने मुनमुन ने 2005 में टीवी सीरियल हम सब बाराती से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2008 में वो तारक मेहता से जुड़ी और अब तक इस शो में ही है. बबीता जी के किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया. सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फेम मुनमुन दत्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।