Loading election data...

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी को जातीय रंग देने में जुटे नेता, महबूबा ने कही ये बात

Mehbooba Mufti on Aryan Khan Drugs Case: महबूबा मुफ्ती ने शाहरुख के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी की वजह ‘खान’ सरनेम को बता दिया है. कहा कि आर्यन को इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उनके नाम में ‘खान’ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2021 5:19 PM

Aryan Khan Drugs Case: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी को अब जातीय और सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश शुरू हो गयी है. महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसीपी) के नेता नवाब मलिक के बाद अब जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शाहरुख खान और उनके बेटे के समर्थन में खुलकर सामने आयी हैं.

पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती तो नवाब मलिक से भी आगे निकल गयीं हैं. महबूबा मुफ्ती ने शाहरुख के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी की वजह ‘खान’ सरनेम को बता दिया है. उन्होंने कहा है कि आर्यन खान को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उनके नाम में ‘खान’ है. महबूबा मुफ्ती ने इसके लिए केंद्रीय एजेंसियों को आड़े हाथ लिया. कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कोर वोट बैंक को खुश करने के लिए मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है.

महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को ट्वीट करके कहा कि उत्तर प्रदेश में चार किसानों की हत्या के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेेटे को गिरफ्तार करने की बजाय केंद्रीय एजेंसियां हाथ धोकर 23 साल के एक लड़के के पीछे पड़ी हुई है. ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ है, क्योंकि उसका सरनेम खान है. यह सब भाजपा के वोट बैंक को खुश करने के लिए किया जा रहा है.

Also Read: आर्यन खान ड्रग केस: महाराष्ट्र के मंत्री का NCB पर सनसनीखेज आरोप- बीजेपी नेता के साथ मिलकर चला रहा उगाही गिरोह

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम एवं पीडीपी चीफ ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर चार किसानों को निर्ममता से कुचलने का आरोप है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई इस नृशंस हत्या के मामले में आशीष मिश्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. लेकिन, 23 साल के एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया.

महबूबा मुफ्ती से पहले एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा था कि शाहरुख खान को बेवजह परेशान किया जा रहा है. जिस क्रूज से आर्यन को गिरफ्तार किया गया, वहां कोई ड्रग्स नहीं मिला था. नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पर उगाही का रैकेट चलाने का आरोप लगाया था. पूरा मामला ही फर्जी है. उन्होंने कहा था कि बीजेपी के एक नेता के इशारे पर यह रेड की गयी थी.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version