Celebrity MasterChef: अनुपमा के अनुज ने बनाया बेस्वाद खाना, फराह खान ने टेस्ट करते ही फेंक दिया, फैंस बोले- ये क्या…

Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में बतौर कंटेस्टेंट गौरव खन्ना नजर आएंगे. शो के प्रोमोज धीरे-धीरे मेकर्स लेकर आ रहे हैं. एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें गौरव खन्ना नजर आ रहे हैं.

By Divya Keshri | January 7, 2025 1:43 PM
an image

Celebrity MasterChef: कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ सोनी टीवी पर आने वाला है. शो का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में गौरव खन्ना नजर आ रहे हैं. गौरव अपना डिश लेकर फराह खान होस्ट, रणवीर बरार और विकास खन्ना के पास लेकर आते हैं. गौरव उनके सामने पांच डिश लेकर जाते हैं. विकास ये देखकर कहते हैं, पांच डिश, इसे मैं क्या कहूंगा कॉन्फिडेंस या ओवर कॉन्फिडेंस. जिसके बाद तीनों खाने को टेस्ट करते हैं. विकास और रणवीर को उनका डिश पसंद नहीं आता. फराह खान डिश अपने मुंह में डालती है और फिर वह उसे निकालकर फेंक देती है. गौरव उनकी बातें सुनकर हैरान हो जाते हैं. वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ये क्या बना दिया. एक यूजर ने लिखा, जल्दी-जल्दी खाना बनाने के चक्कर में यही होता है. एक यूजर ने लिखा, करवा ली बेइजज्जती. गौरतलब है कि गौरव खन्ना आखिरी बार सीरियल अनुपमा में नजर आए थे. शो में वह अनुज का रोल प्ले करते थे.

यह भी पढ़ें- Celebrity MasterChef: फूट-फूटकर रोने लगी दीपिका कक्कड़, कहा- मैं आज उन्हें रिप्रेजेंट करती हूं जिन्हें…

यह भी पढ़ें- Anupama: प्रेम- राही की होगी शादी, वेडिंग की पहली तसवीर आई सामने, एक-दूसरे की आंखों में खोए दिखे दोनों

Exit mobile version