18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Celebrity MasterChef में टीवी स्टार्स की हालत हुई टाइट, VIDEO देख आप भी कहेंगे- क्या से क्या हो….

Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ 27 जनवरी से शुरू होने वाला है. रियालिटी शो के प्रोमो लगातार आ रहे हैं. अब नया वीडियो सामने आया है. जिसमें सेलिब्रिटी खाना बनाने में बिजी हैं.

Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इन-दिनों चर्चा में है. यह शो 27 जनवरी से शुरू होने वाला है. रियलिटी शो को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं. बीते सीजन में हमने जहां आम लोगों को किचन में देखा था. वहीं इस बार टीवी सेलिब्रिटीज ने पार्टिसिपेट किया है, जो अपना कुकिंग टैलेंट फैंस को दिखाएंगे. प्रोमो और बीटीएस वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. अब मेकर्स की ओर से एक नया वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें फैसल शेख उर्फ ​​मिस्टर फैसू कहते हैं कि सबकी हालत टाइट हुई है, क्योंकि इसमें आपको एक अच्छी डिश बनानी है और इसमें कोई कट भी नहीं है. बाद में गौरव खन्ना पर कैमरा रोल करता है, वह कहते हैं कि बहुत टफ है, क्योंकि खाना कभी बनाया नहीं है. तभी फराह खान कहती हैं कि आज आप कितने डिश बना रहे हैं. इसपर वह कहते हैं कि चार-पांच. तब डायरेक्टर और जज कहती हैं कि टीवी में री-टेक्स मिलते हैं, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं है, तो आपको अच्छा बनाना ही होगा. फिर शेफ रणवीर बराड़ आते हैं और कहते हैं कि खाना बनाने के लिए पहले सभी एलिमेनट आपको सामने रखने होंगे. लास्ट में प्रोमो में दिखाया जाता है कि गौरव और फैजू अपना डिस लेकर आते हैं और जज खाकर कहते हैं कि इसे कॉन्फिडेंस कहें या ओवर कॉन्फिडेंस. यह सीजन में तेजस्वी प्रकाश, फैसल शेख उर्फ ​​मिस्टर फैसू, निक्की तंबोली, राजीव अदतिया, उषा नाडकर्णी, अर्चना गौतम, अभिजीत सावंत, दीपिका कक्कड़, चंदन प्रभाकर, कबिता सिंह और गौरव खन्ना जैसे स्टार्स ने भाग लिया है.

यह भी पढ़ें- Celebrity Masterchef PROMO: ऐसा क्या हुआ कि कुकिंग शो में रोने लगी अर्चना गौतम, देखें VIDEO

यह भी पढ़ें-Celebrity MasterChef: अनुपमा के अनुज ने बनाया बेस्वाद खाना, फराह खान ने टेस्ट करते ही फेंक दिया, फैंस बोले- ये क्या…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें