Celebrity Masterchef PROMO: ऐसा क्या हुआ कि कुकिंग शो में रोने लगी अर्चना गौतम, देखें VIDEO

Celebrity Masterchef PROMO: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का नया प्रोमो सामने आया है. इसमें अर्चना गौतम को रोते हुए देखा जा सकता है. वहीं राजीब अदातिया उन्हें चुप करवाने की कोशिश कर रहे हैं.

By Ashish Lata | January 15, 2025 2:48 PM
an image

Celebrity Masterchef PROMO: सेलिब्रिटी प्रतियोगियों के साथ अपकमिंग कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. यह हिट रियलिटी शो मास्टरशेफ का स्पिन-ऑफ है. इस सीजन में, मशहूर हस्तियां अपने पाक कौशल का प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे. सोनी टीवी ने अब नया प्रोमो शेयर किया है. इसमें अर्चना गौतन रोती हुई दिखाई दे रही हैं. दरअसल अर्चना एक डिश बना रही थी. तभी उनके मटन जल जाते हैं. राजीब अदातिया उन्हें सांत्वना देते हैं. कुछ देर बाद रणवीर बरार अर्चना के काउंटर पर पहुंचते हैं और पूछते हैं कि वह क्या पका रही हैं और अंडे में क्या है. अर्चना गौतम रणवीर को समझाती हैं कि उन्होंने मटन कीमा बनाया था, लेकिन वह जल गया. रणवीर चिंता व्यक्त करते हैं और कहते हैं कि पिछले दिन उनकी बैंगन की सब्जी ठीक से नहीं बनी थी और अब सब्जी जल गई है. अर्चना ने उनसे कहा कि अब वह चिकन कीमा बना रही हैं. अर्चना को फीडबैक देते हुए रणवीर ने कहा, “आपने जल्दबाजी में, एक अच्छी डिश बनाने के बजाय, एक एवरेज डिश बनाई है.” इससे अर्चना परेशान हो जाती हैं और रोने लगती हैं. इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, ‘अच्छे से औसत तक के सफर ने रुला दिया अर्चना को.. क्या बज गई है इनकी भी सीटी?’

यह भी पढ़ें- Celebrity MasterChef Promo: टीवी के ये 8 स्टार्स अपनी कुकिंग से शो में लगाएंगे मसालेदार तड़का, देखें प्रोमो VIDEO

यह भी पढ़ें- Celebrity MasterChefs के सेट पर फराह खान बनी शेफ, दी मटन बिरयानी की पार्टी, देखें VIDEO

Exit mobile version