Celebrity MasterChef: फूट-फूटकर रोने लगी दीपिका कक्कड़, कहा- मैं आज उन्हें रिप्रेजेंट करती हूं जिन्हें…
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दीपिका कक्कड़ नजर आ रही है. दीपिका इसमें भावुक होती दिख रही है. फराह खान उनसे उनके इमोशनल होने के बारे में पूछती है.
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जल्द ही टीवी पर शुरू होने वाला है और इसमें टीवी के कई बड़े स्टार्स भाग ले रहे हैं. इसमें से एक कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ है. दीपिका का एक वीडियो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में दीपिका क्रीम ब्रूली टार्ट शो के जज रणवीर बरार और विकास खन्ना को टेस्ट करने के लिए देती है. दोनों जजेस डिश टेस्ट करते हैं. विकास डिश टेस्ट करने के बाद कहते हैं, कत्ल. उनके तारीफ करने पर दीपिका बहुत भावुक हो जाती है और उनकी आंखों से आंसू आ जाते हैं. फराह खान उससे पूछती है, दीपिका रो क्यों रही हो इतना? इसपर दीपिका कहती है, मैं आज उन्हें रिप्रेजेंट करती हूं जिन्हें ये बोलकर दबाया जाता है, अरे किचन में तो खाना ही बनानी है. हां, हूं मैं होम कुक. ये सुनकर अर्चना गौतम की आंखों से भी आंसू आने लगते हैं. फराह, दीपिका से कहती है, जो तुझे ट्रोल करते हैं ना, उन्हें मिल गया जवाब. गौरतलब है कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदतिया, उषा नाडकर्णी, कबिता सिंह, चंदन प्रभाकर, अभिजीत सावंत जैसे सेलेब्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Dipika Kakar Birthday: 38 की हुई दीपिका कक्कड़, ‘ससुराल सिमर का’ से पहले इन सीरियल्स में किया था काम