11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘चाचा विधायक हैं हमारे’ से लेकर ‘पगलैट’ तक, होली पर देखें ये फिल्में और सीरीज, ये है पूरी लिस्ट

Holi 2021 : होली वीकेंड की शुरुआत हो चुकी है. थिएटर में परिणीति चोपड़ा की साइना ने दस्तक दी है. गॉडजिला वर्सेज किंगकोंग की भी थिएटर में एक अच्छा विकल्प है, लेकिन अगर आप घर में रहना चाहते हैं और नयी फिल्मों और वेब सीरीज का लुत्फ़ भी उठाना चाहते हैं तो ओटीटी से बेहतर और क्या हो सकता है. इस सप्ताह ओटीटी के लगभग हर प्लेटफार्म पर दर्शकों के लिए कुछ नया और खास है. आइए जानते हैं उन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जो दर्शकों...

Holi 2021 : होली वीकेंड की शुरुआत हो चुकी है. थिएटर में परिणीति चोपड़ा की साइना ने दस्तक दी है. गॉडजिला वर्सेज किंगकोंग की भी थिएटर में एक अच्छा विकल्प है, लेकिन अगर आप घर में रहना चाहते हैं और नयी फिल्मों और वेब सीरीज का लुत्फ़ भी उठाना चाहते हैं तो ओटीटी से बेहतर और क्या हो सकता है. इस सप्ताह ओटीटी के लगभग हर प्लेटफार्म पर दर्शकों के लिए कुछ नया और खास है. आइए जानते हैं उन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जो दर्शकों…

नेटफ्लिक्स

पॉपुलर ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर सान्या मल्होत्रा की फ़िल्म पगलैट ने 26 मार्च को दस्तक दी है. यह कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म हल्के फुल्के अंदाज़ में गहरी बात करती है. हमारे समाज में विधवा स्त्री को लेकर कई सारे मिथक है. यह फ़िल्म अपने अंदाज में उन पर चोट करती है.

अमेज़न प्राइम वीडियो

जाकिर खान अपनी पॉपुलर सीरीज चाचा विधायक हैं हमारे के दूसरे सीजन के साथ इस शुक्रवार लौट आये हैं. इस सीजन जाकिर यानी रॉनी का सामना एमएलए से हो रहा है. जो रॉनी को बार बार नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं लेकिन अपना रॉनी भी कहाँ हार मानने वाला है. इस सीजन जाकिर खान के साथ जाकिर हुसैन,अल्का अमीन,अभिमन्यु सिंह,सनी हिंदुजा की अहम भूमिका है.

Also Read: ‘अर्चना’ और ‘प्रीता’ की ये वीडियो देखकर फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स, एक्ट्रेस बोलीं- तेरा-मेरा ‘पवित्र रिश्ता’ है…

हॉटस्टार

ओके कंप्यूटर राधिका आप्टे,विजय वर्मा,जैकी श्रॉफ,रसिका दुग्गल स्टारर ओके कंप्यूटर भविष्य की बात करता है. अगर देश का पूरा काम काज कंप्यूटरों और रोबोटों के हाथ चला गया तो क्या होगा. साल 2031 की पृष्ठभूमि पर यह शो बना है. साइंस फाई वाली यह सीरीज डार्क कॉमेडी के ज़रिए इस बात को कहती है. यह सीरीज 26 मार्च से स्ट्रीम कर रही है.

हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर ओके कंप्यूटर के अलावा 3212 किलोमीटर डॉक्युमेंट्री भी सुर्खियों में है. 24 मार्च को ऑन एयर हुई यह डॉक्यूमेंट्री लॉक डाउन में मजदूरों के पलायन के दर्द को बयां करती है. इस डॉक्युमेंट्री फ़िल्म के निर्देशक विनोद कापड़ी है. फ़िल्म के गीत संगीत से गुलज़ार,विशाल भारद्वाज,रेखा भारद्वाज और सुखविंदर सिंह का नाम जुड़ा है. हॉटस्टार इस सप्ताह हॉलीवुड एक्शन भी लेकर आया है. फाल्कन और विंटर सोल्जर का सेकेंड एपिसोड 26 मार्च को ही स्ट्रीमिंग हुआ है. पहला एपिसोड बीते सप्ताह रिलीज हुआ था.

सोनी लिव

प्रोजेक्ट 9191 एक थ्रिलर सीरीज है. सत्यजीत शर्मा, अमित भारद्वाज, जसवंत सिंह दलाल, अभिषेक, तृषा मुखर्जी अभिनीत यह सीरीज इस बात पर फोकस करती है कि क्या क्राइम होने से पहले उसे रोका जा सकता है. सीरीज में डीसीपी अमिताभ सिन्हा और टीम अपराध को होने से पहले उन्हें किस तरह से रोकने की कोशिश करती है. इस पर सीरीज है.

ज़ी5

नेशनल अवार्ड विनर मनोज बाजपेयी की फ़िल्म साइलेंस कैन यू हियर इट एक मर्डर मिस्ट्री है, एक महिला के रहस्यमय ढंग से गायब होने के इर्द-गिर्द घूमती है. जैसे ही वह अपना घर छोड़ने को तैयार होती है, एक दुखद घटना घटती है जिसके बाद महिला गायब हो जाती है और एक दिन बाद उसकी लाश को ट्रेकर्स द्वारा खोजा जाता है.

ज़ी स्टूडियोज द्वारा निर्मित और अबन भरूचा देवहंस द्वारा निर्देशित, फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा प्राची देसाई और अर्जुन माथुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

मैक्स प्लेयर

26 मार्च को मैक्स प्लेयर पर स्ट्रीम कर रहे हे प्रभु 2 के साथ तरुण प्रभु यानी रजत बरमेचा लौट आए हैं. दस एपिसोड वाले इस सीजन में तरुण अपने वर्कप्लेस में एक नयी रिपोर्टिंग मैनेजर का सामना करेगा साथ ही उसे प्यार की उलझनों और पैरेंटल मुद्दों का भी सामना करना पड़ेगा.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें