ठग सुकेश चंद्रशेखर संग नाम जुड़ने पर चाहत खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- यह पूरी कहानी का आधा हिस्सा है

चाहत खन्ना ने इस मामले के बारे में कहा कि, "अभी इसका कोई मतलब नहीं है. यह वह समय नहीं है जब मुझे खुद को स्पष्ट करना चाहिए या मुझे खुद को स्पष्ट करने की आवश्यकता है.” उन्होंने कहा, समय सही होने पर वह एक औचित्य प्रदान करेगी.

By Budhmani Minj | September 18, 2022 4:57 PM
an image

ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez ) से दिल्ली पुलिस से पूछताछ जारी है. वहीं टीवी हस्तियां चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) और निक्की तंबोली भी जांच के दायरे में हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि दोनों कलाकार उनसे तिहाड़ जेल में मिले थे. चाहत खन्ना ने इस अटकलें पर प्रतिक्रिया दी है. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए चाहत खन्ना ने व्यक्त किया कि, उन्हें आश्चर्य है कि उन्हें स्पष्टीकरण में शामिल होने की आवश्यकता क्यों है.

अभी इसका कोई मतलब नहीं है

चाहत खन्ना ने इस मामले के बारे में कहा कि, “अभी इसका कोई मतलब नहीं है. यह वह समय नहीं है जब मुझे खुद को स्पष्ट करना चाहिए या मुझे खुद को स्पष्ट करने की आवश्यकता है.” उन्होंने कहा, समय सही होने पर वह एक औचित्य प्रदान करेगी. मैं निश्चित रूप से इस बारे में बात करूंगी, अपना बचाव करने के लिए नहीं, बल्कि यह बताने के लिए कि वास्तव में क्या हुआ था. अभी जो मीडिया जानता है वह पूरी कहानी का आधा हिस्सा है.” उन्होंने कहा कि अगर वो अभी इस बारे में कुछ बोलती हैं तो कानाफूसी शुरू हो जायेगी. इसलिए वो चुप रहना चाहती हैं.

लोग मेरी कहानी को सुने बिना किसी नतीजे पर पहुंचते हैं

चाहत खन्ना ने कहा, “अगर वो लोग मेरी कहानी को सुने बिना किसी नतीजे पर पहुंचते हैं, तो मैं इससे परेशान नहीं हो सकती. वो सच नहीं जानते है. वे जो चाहें उसपर विश्वास कर सकते हैं. उन्हें ऐसा करने का पूरा अधिकार है. अभी, मैं और मेरा परिवार सभी रिपोर्ट्स पढ़कर हंस रहे हैं कि क्या है और क्या निकल के आ रहा है.” यह पूछे जाने पर कि क्या वह एक वकील को नियुक्त करने की सोच रही हैं, तो उनका मानना है कि ऐसा करने से लोगों की उनके बारे में नकारात्मक धारणाओं को बल मिलेगा.

चाहत खन्ना ने जेल में की थी मुलाकात

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर चाहत खन्ना से पिंकी ईरानी ने सुकेश चंद्रशेखर को दक्षिण भारतीय चैनल के मालिक शेखर रेड्डी के रूप में मिलवाया था. ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि, “मई 2018 में चाहत खन्ना ने दिल्ली के तिहाड़ जेल के अंदर आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से उसके कार्यालय में मुलाकात की थी जिसके लिए आरोपी पिंकी ईरानी ने उसे 2 लाख रुपये नकद और एक नीले रंग की वर्साचे घड़ी दी थी.”

Also Read: Money Laundering Case: जैकलीन के बाद EOW ने नोरा फतेही से की घंटों पूछताछ, पूछे गये ये सवाल
16 दिसंबर को किया गया था चाहत खन्ना का बयान दर्ज

चाहत खन्ना का बयान कथित तौर पर ईडी द्वारा 16 दिसंबर 2021 को दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने यह दावा किया था कि, पिंकी ने खुद को एंजेल बताया था, जो लॉस एंजिलिस, दुबई और मुंबई स्थित एक टैलेंट एजेंसी की मालकिन और पेशे से एक वकील हैं.

Exit mobile version