14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Urfi Javed के ड्रेसिंग स्टाइल पर सवाल कर बुरी फंसी चाहत खन्ना,उर्फी ने लगाई लताड़, Chahatt ने कही ऐसी बात

चाहत खन्ना ने उर्फी जावेद के कपड़ों का मजाक बनाया तो उर्फी चुप नहीं रही. एक्ट्रेस ने चाहत को मुंहतोड़ जवाब दिया. जिसके बाद चाहत ने भी उर्फी को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, जो लोग मुझे जानते हैं वे जानते है कि मैंने यहां आने और लाइफस्टाइल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है.

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद जब भी किसी नये आउटफिट में नजर आती है, फैंस उनकी तारीफ करने से थकते नहीं. लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी होते है जो उन्हें जमकर ट्रोल भी करते है. उर्फी के फैशन सेंस का खूब मजाक भी बनता है. इस बार एक्ट्रेस अपनी ड्रेस की वजह से नहीं बल्कि टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना के साथ कैटफाइट को लेकर चर्चा में है. चाहत ने उनके येलो ड्रेस को लेकर कमेंट किया था. जिसके बाद उर्फी ने उसपर जवाब दिया था. अब चाहत ने उनपर पलटवार किया है.

उर्फी जावेद और चाहत खन्ना 

चाहत खन्ना ने उर्फी जावेद की लेटेस्ट फोटोज अपने इंस्टा स्टोरी पर लगाया था. इसमें उर्फी वे येलो बिकिनी वाली आउटफिट पहनी थी. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, कौन इसे पहनता है? और सड़कों पर? मेरा मतलब है कि कोई भी अपने कपड़े उतार देगा और मीडिया उन्हें सेलिब्रिटी बना देगा? क्या भारतीय मीडिया इतना कमजोर है? यह सस्ता प्रचार और मीडिया खरीदना आसान है, यह सस्ता शो जिसे आप हमारी पीढ़ी के लिए प्रचारित कर रहे हैं.

Undefined
Urfi javed के ड्रेसिंग स्टाइल पर सवाल कर बुरी फंसी चाहत खन्ना,उर्फी ने लगाई लताड़, chahatt ने कही ऐसी बात 3
‘कम से कम मैं फॉलोअर्स नहीं खरीदती…’

चाहत खन्ना का ये कमेंट जाहिर है कि उर्फी जावेद को पसन्द नहीं आया. उर्फी ने पलटवार करते हुए लिखा, कम से कम मैं फॉलोअर्स नहीं खरीदती! मैं वहां एक इंटरव्यू के लिए तैयार होकर गई थी, जिससे आपका कोई लेना-देना नहीं है. आपको बस जलन हो रही है कि पैपराजी को पैसे देने के बाद भी वो आपको कवर नहीं रहे. साथ ही ये भी लिखा कि, मैंने आपके दो तलाक के लिए जज नहीं किया, और अभी एक जवान आदमी को डेट कर रही हो, इस पर जज नहीं किया तो तुम मुझे क्यों कर रही हो?’

Undefined
Urfi javed के ड्रेसिंग स्टाइल पर सवाल कर बुरी फंसी चाहत खन्ना,उर्फी ने लगाई लताड़, chahatt ने कही ऐसी बात 4
चाहत खन्ना ने कही ये बात

उर्फी जावेद का ये मैसेज देखकर चाहत खन्ना इसपर रिप्लाई किए बिना नहीं रह पाई. उन्होंने लिखा, जो लोग मुझे जानते हैं वे जानते है कि मैंने यहां आने और लाइफस्टाइल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है, एलिमनी के पैसे नहीं. कृपया बात करने से पहले रिकॉर्ड चेक करें, कभी एक पैसा भी नहीं लिया, मेरे तलाक को आसानी से निशाना बनाया जा सकता है, इस बारे में हर कोई जानता है. लेकिन क्लास वाले लोग ऐसा कभी नहीं करेंगे, साथ ही मैं क्लासलेस से क्लास की उम्मीद नहीं कर रहा हूं लोग और न ही पेड मीडिया.

Also Read: आर पार दिखने वाली ड्रेस पहन उर्फी जावेद ने दिखाई दिलकश अदा, हॉट लुक देख फैंस के छूटे पसीने, Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें