18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kapil Sharma Show: शो में नहीं होंगे कपिल शर्मा के दोस्त ‘चंदू’,इस वजह से चंदन प्रभाकर ने किया किनारा

चंदन प्रभाकर ने कंफर्म कर दिया है कि वो द कपिल शर्मा शो में वापसी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "हां, मैं द कपिल शर्मा शो के इस सीजन का हिस्सा नहीं बनूंगा और इसके पीछे कोई कारण नहीं है. मैं बस एक ब्रेक लेना चाहता था."

द कपिल शर्मा शो अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. शो 10 दिसंबर से ऑन एयर होने जा रहा है. कपिल शर्मा के शो के कई प्रोमो इंस्टाग्राम पर रिलीज कर दिये गये हैं जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लेकिन प्रशंसक से बात से थोड़ा निराश हैं कि शो में कृष्णा अभिषेक वापसी नहीं करेंगे. अब खबरें हैं कि शो का एक और फेमस किरदार चंदू चायवाला यानी चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) भी शो का हिस्सा नहीं होंगे. चंदन और कपिल ने सालों तक एक साथ काम किया है और दोनों एक करीबी रिश्ता साझा करते हैं.

चंदन प्रभाकर नहीं होंगे शो का हिस्सा

चंदन प्रभाकर ने भी कंफर्म कर दिया है कि वो द कपिल शर्मा शो में वापसी नहीं कर रहे हैं. पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में जब चंदन प्रभाकर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हां, मैं द कपिल शर्मा शो के इस सीजन का हिस्सा नहीं बनूंगा और इसके पीछे कोई कारण नहीं है. मैं बस एक ब्रेक लेना चाहता था.” इससे यह साफ हो गया है कि वो तीसरे सीजन में नजर नहीं आयेंगे.

भारती सिंह भी शो में रेगुलर नहीं दिखेंगी

इससे पहले पिंकविला ने बताया था कि भारती सिंह भी ‘रेगुलर’ नए सीजन का हिस्सा नहीं होंगी. उन्होंने कहा था कि, “मैं एक छोटे से ब्रेक पर हूं, और मैं सा रे गा मा पा (लिटिल चैंप्स 9) भी कर रही हूं. तो ऐसा नहीं है कि मैं द कपिल शर्मा शो नहीं करूंगा, लेकिन मैं वहां रेगुलर नहीं हो पाऊंगी. मैं दिखूंगी, पर ‘बीच बीच’ में दिखूंगी (नियमित रूप से शो का हिस्सा बनूंगी) क्योंकि अब मेरा एक बच्चा भी है, और कुछ शो और इवेंट भी हैं.”

कृष्णा अभिषेक के साथ एग्रीमेंट का मुद्दा

रिपोर्ट्स के अनुसार, कृष्णा अभिषेक भी इस शो का हिस्सा नहीं होंगे. पिंकविला ने एक सूत्र के हवाले से जानकारी दी थी कि कॉमेडी शो का नया सीजन बिल्कुल नए अवतार में देखने को मिलेगा, जिसमें मेकर्स ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं. कृष्णा ने पुष्टि करते हुए कहा था, “इसे नहीं कर रहा हूं. एग्रीमेंट का मुद्दा है.” हालांकि कृष्णा अभिषेक ने यह स्पष्ट कर दिया था कि उनके और कपिल के बीच कोई मुद्दा नहीं है.

Also Read: रणबीर-आलिया के पक्ष में उतरीं शिवसेना सांसद, PM मोदी संग एक्टर्स की तस्वीर शेयर कर बोलीं- फोटो सेशन से…
10 सितंबर से प्रसारित होगा शो

गौरतलब है कि, द कपिल शर्मा शो साल 2016 में शुरू हुआ था और अब तक तीन सीजन में 387 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं. आखिरी एपिसोड इस साल जून में प्रसारित हुआ, जिसके बाद कलाकारों ने ब्रेक लिया और वे कपिल शर्मा के कॉमेडी टूर के लिए यूएस और कनाडा गए. शो का नया सीजन सोनी टेलीविजन पर 10 सितंबर से प्रसारित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें