16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kapil Sharma Show : शो पर वापस लौटे ‘चंदू’, बताया- 6 महीने बाद उन्हें देखते ही कपिल ने क्या बोला

The Kapil Sharma Show, Chandan Prabhakar : 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) की जुगलबंदी और नोक- झोंक फैंस बेहद पसंद करते हैं. चंदन ने शो में चंदू चायवाले की भूमिका से लोगों के दिलों में जगह बना ली है. इन दिनों शो से गायब दिखने वाले चंदू ने एक बार फिर से 'द कपिल शर्मा' की शूटिंग शुरू कर दी है.

The Kapil Sharma Show, Chandan Prabhakar : ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) की जुगलबंदी और नोक- झोंक फैंस बेहद पसंद करते हैं. चंदन ने शो में चंदू चायवाले की भूमिका से लोगों के दिलों में जगह बना ली है. इन दिनों शो से गायब दिखने वाले चंदू ने एक बार फिर से ‘द कपिल शर्मा’ की शूटिंग शुरू कर दी है.

कॉमेडियन चंदन प्रभाकर फिर से पोस्ट लॉकडाउन की शूटिंग के बाद टीम के साथ वापस आ गए हैं. उन्होंने शो के रिहर्सल के लिए कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और टीम के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक चंदन ने बताया कि जब कपिल ने उन्हें काफी समय बाद देखा था उनका कैसा रिएक्शन कैसा था. चंदन ने बताया कि जब 6 महीने बाद कपिल ने चंदन को सेट पर देखा तो कहा, “यार बड़ा पतला हो गया तू?” जवाब में चंदन ने भी पंच मारा, “हां इनकम रुकी हुई थी ना.” चंदन ने बताया कि हम दोनों साथ में खूब हंसे.

वहीं, कृष्णा अभिषेक ने चंदन का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा, ‘शो में चंदन का स्वागत बीके ने किया और आज रिहर्सल पर आ रहे हैं, चुप चुप के आओ.’ वीडियो में आप देख सकते हैं कि चंदन प्रभाकर एक सड़क पार करते हुए दिख रहे हैं और कृष्ण से मिलते हैं. वहीं बाद में वह उनसे अपनी कार के बारे में पूछते हैं. चंदन ने मजाक में कहा कि दूसरी तरफ खड़ी सभी कारें उसी की हैं. चंदन प्रभाकर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.

बता दें कि चंदन प्रभाकर ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3’ में पहले रनर अप थे. उन्होंने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में विभिन्‍न भूमिकाएं निभाई थीं. वह कपिल शर्मा के सबसे अच्छे दोस्त हैं. कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर बचपन के दोस्त हैं और द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो में एक साथ काम किया. दोनों की जुगलबंदी को लोग खूब पसंद करते हैं.

Also Read: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से हाथ मिलाते अमिताभ बच्चन की तसवीर वायरल, अभिषेक ने बताया इस फोटो की सच्चाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चंदन की पत्नी का नाम नंदिनी खुराना है. दोनों की अरेंज मैरिज हुई है. चंदन और नंदिनी की एक बेटी भी है. वैसे तो यह जोड़ी पब्लिक्ली कम ही दिखाई देती हैं लेकिन दोनों कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की रिस्पेशन पार्टी में कैमरे में कैद हुए थे. चंदन और नंदिनी की शादी साल 2015 में हुई थी.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें