13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMKOC एक्टर सचिन श्रॉफ की बहन की दोस्त हैं चांदनी कोठी, जानें किसने दिया था दूसरी शादी का सुझाव

सचिन और उनका परिवार शादी से पहले उनकी होने वाली पहचान के बारे में चुप्पी साधे हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सचिन की बहन की अच्छी दोस्त हैं. लेकिन रिसेप्शन में सचिन ने चांदनी को मीडिया और फैन्स से मिलवाया. चांदनी एक इवेंट ऑर्गनाइजर और इंटीरियर डिजायनर हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता सचिन श्रॉफ ने तब सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने लोकप्रिय कॉमेडी शो में शैलेश लोढ़ा को नए तारक मेहता के रूप में रिप्लेस किया. एक बार फिर वह दूसरी शादी करने को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने मुंबई में एक प्राइवेट सेरेमनी में चांदनी कोठी से शादी कर ली. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बता दें कि सचिन श्रॉफ ने पहली शादी जूही परमार संग की थी.

सचिन की बहन की अच्छी दोस्त हैं चांदनी

सचिन और उनका परिवार शादी से पहले उनकी होने वाली पहचान के बारे में चुप्पी साधे हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सचिन की बहन की अच्छी दोस्त हैं. लेकिन रिसेप्शन में सचिन ने चांदनी को मीडिया और फैन्स से मिलवाया. चांदनी एक इवेंट ऑर्गनाइजर और इंटीरियर डिजायनर हैं. सचिन और चांदनी एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं क्योंकि वह उसकी बहन की अच्छी दोस्त हैं.

मैंने इसे सीक्रेट नहीं रखा

शादी से पहले चांदनी की पहचान की गोपनीयता के बारे में ईटाइम्स से बात करते हुए सचिन श्रॉफ ने कहा, “मैंने इसे सीक्रेट नहीं रखा. इसकी कोई जरूरत नहीं थी क्योंकि आखिरकार हर कोई उसके बारे में जानता होगा. मेरे चचेरे भाइयों ने जिज्ञासा पैदा करने का फैसला किया और कॉकटेल पार्टी में भव्य रूप से उसका परिचय कराया.”

मेरा परिवार मुझसे दोबारा शादी करने के लिए कह रहा था

वे एक साथ कैसे आए, इस बारे में सचिन ने साझा किया, “मेरा परिवार मुझसे दोबारा शादी करने के लिए कह रहा था और मैंने उनसे मेरे लिए एक मैच खोजने के लिए कहा. उन्होंने सुझाव दिया कि मैं चांदनी के साथ घर बसाने पर विचार करूं. मैं उसे सालों से जानता था, लेकिन अपनी बहन की सहेली के तौर पर ज्यादा. हमने महसूस किया कि हम एकसाथ आगे बढ़ सकते थे और हम आज यहां हैं!”

Also Read: स्मृति ईरानी ने शेयर की अपने थ्रोबैक फोटोशूट की तस्वीर, बोलीं- हमारा भी एक जमाना था…
जूही परमार से की थी पहली शादी

गौरतलब है कि सचिन श्रॉफ ने पहले अभिनेत्री जूही परमार से शादी की थी. साल 2018 में नौ साल की शादी के बाद दोनों ने तलाक ले लिया. उनकी 10 साल की एक बेटी भी है जिसका नाम समायरा है. सचिन की बेटी जूही के साथ रहती है और अक्सर उनके सोशल मीडिया वीडियो में देखी जाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें