15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव सेन संग तलाक के बीच जियाना के साथ पार्क में एंजॉय करती दिखी चारु असोपा, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

चारु असोपा और राजीव सेन इन-दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. दोनों हर दिन एक दूसरे पर आरोप लगाते है. इन सब के बीच अब चारु को बेटी जियाना के साथ पार्क में एंजॉय करते देखा गया.

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल में से एक है. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. हालांकि ये दोनों अपने रिश्ते को ज्यादा समय तक ठीक नहीं रख पाते. अब एक बार फिर दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है. बात यहां तक बिगड़ गई है कि दोनों एक दूसरे से तलाक लेना चाहते है. बता दें कि बीते दिनों बेटी जियाना के खातिर दोनों ने सुलह कर ली थी और एक साथ रहने लगे थे. अब तलाक और झगड़ों के बीच चारु को बेटी जियाना के साथ सुकून भरे पल बिताते देखा गया.

चारु असोपा की फोटोज हुई वायरल

चारु असोपा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें शेयर की है. इन फोटोज में एक्ट्रेस को जियाना के साथ हस्ते-खेलते देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने जहां व्हाइट कलर का वनपीस पहना है, वहीं जियाना पिंक कलर के फ्रॉक में काफी क्यूट लग रही है. फैंस एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, ”मां-बेटी एक साथ काफी खुश है..दोनों को किसी आदमी की जरुरत नहीं है”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”मैं वास्तव में आपके जजबे को पसंद करती हूं, वास्तव में आप पर गर्व है, क्योंकि आपको देखते हुं तो मुझे हिम्मत मिलती है मैं भी यही दौर से गुजर रही हूं”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ये मां बनने का सुख है ना बड़ा ही प्यारा है जान..मैं भी 11 महीने के बच्चे की मां हूं…मैं आपके हर एहसास को महसूस कर सकती हूं…आप खुद को टूटने मत देने, हर पल खुश रहो”.

Also Read: राजीव सेन के आरोपों पर चारु असोपा ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, इस वजह से करण मेहरा से मांगी माफी
राजीव-चारु की शादी में अनबन

चारु असोपा और राजीव सेन जून 2019 में शादी के बंधन में बंध गए. पिछले साल दोनों जियाना के पेरेंट्स बने है. हालांकि, इसी साल जून में, चारु ने राजीव को एक नोटिस भेजकर आपसी सहमति से अलग होने की मांग की. इसके बाद, राजीव ने एक अन्य नोटिस के साथ उनके नोटिस का भी जवाब दिया, जिसमें अपनी पहली शादी को छिपाने का आरोप लगाया गया था. सितंबर में ये कपल बेटी के खातिर रिश्ते को एक और मौका देने के लिए तैयार हो गया. हालांकि अब एक बार फिर चीजे ठीक नहीं है और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें