14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2021 Geet: जल्दी उग आज आदित गोसाईं… छठ महापर्व के ये गीत कर देते हैं भावविभोर

Chhath Puja 2021 Geet: सूर्य देवता की उपासना और छठ का महापर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है.8 नवंबर से नहाय खाय के साथ इस पर्व की शुरुआत हो गई है.और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर 10 नवंबर को छठ का महापर्व मनाया जाएगा.आइए आपको बताते हैं कि छठ पूजा में सुने जाने वाले कुछ लोकप्रिय गानों के बारे में.

सूर्य देवता की उपासना और छठ का महापर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. 8 नवंबर से नहाय खाय के साथ इस पर्व की शुरुआत हो गई है. और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर 10 नवंबर को छठ का महापर्व मनाया जाएगा. महापर्व छठ से कुछ ऐसे गानों की पहचान भी है जिनके बिना महापर्व की रौनक नहीं बढ़ती. आइए आपको बताते हैं कि छठ पूजा में सुने जाने वाले कुछ लोकप्रिय गानों के बारे में.

छपरा छठ मनाएंगे – खेसारी लाल यादव

मशहूर भोजपुर सिंगर खेसारी लाल यादव का छठ को लेकर बनाया गया ये गाना पिछले तीन साल में काफी फेमस हुआ है. इसे आधुनिक तरीके से बनाया गया है, गीत में छठ मनाने के बारे में बताया गया है.

जय छठी मइया- सोनू निगम और पवन सिंह

हाल ही में रिलीज हुआ गाना जय छठी मइया गाना यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह हैं सोनू निगम उन्होंने भोजपुरी में छठ गीत गाया है. इस गाने मव उनका साथ दे रहे हैं पवन सिंह और खुशबू जैन. इस गाने को बड़ी खूबसूरती से दर्शाया गया है

आ गईली छठी मईया – रितेश पांडे

छठ पर गाया रितेश पांडे का एक और गाना काफी हिट है. इसे भी हर बार छठ पर खूब पसंद किया जाता है. यह गाना 2019 में रिलीज किया गया था.

हो दीनानाथ- शारदा सिन्हा

गायिका शारदा सिन्हा की आवाज में गया ये एक और लोकप्रिय छठ गीत जो 2012 में रिलीज हुआ था. इस छठ गीत में छठ पूजा करती हर महिला के भाव को दर्शाया गया है. इसे छठ के समय घाट पर बजाया जाता है. इसे सुन कर महिलाएं भाव विभोर हो जाती हैं.

कांच ही बांस के बहंगिया- अनुराधा पौडवाल

अनुराधा पौडवाल के स्वर में आया यह गाना भी हर छठ पर बजने वाले गानों में से एक है. इसे महिलाएं भी खूब गुनगुनाती हैं.

छठी माई के घाटवा पे आजन बाजन- पवन सिंह

भोजपुरी के स्टार सिंगर पवन सिंह के आवाज में ‘छठी माई के घाटवा पे’ लोकप्रिय छठ गीत में से एक है. इसे 2015 में वेव म्यूजिक के यूट्यूब वीडियो पर रिलीज किया गया था. पवन सिंह के पसंदीदा छठ गानों में से एक है ये गाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें