Chhava teaser: विक्की कौशल का शानदार ट्रांसफॉर्मेशन और अक्षय खन्ना के विलन अवतार ने टीजर में लगाये 4 चांद

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का टीजर रिलीज हो गया है, टीजर में विक्की कौशल का शानदार ट्रांसफॉर्मेशन और अक्षय खन्ना के विलन अवतार ने टीजर में चार चांद लगाने वाला काम किया है, फिल्म जो 6 दिसंबर 2024 को अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के साथ रिलीज होगी. यह साल का सबसे बड़ा क्लैश होगा.

By Sahil Sharma | August 17, 2024 5:04 PM

स्त्री 2 की सफलता की शुरुआत

Chhava teaser: जब श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ का जिक्र आता है, तो हर कोई मान रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी. श्रद्धा की अदाकारी ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है और इसी वजह से इस फिल्म के 500 करोड़ का कलेक्शन करने की उम्मीद है. लेकिन इस फिल्म के साथ एक और धमाकेदार टीजर आया है, जिसे देख लोग स्त्री 2 को भी भूल सकते हैं.

विक्की कौशल की ‘छावा’ का टीजर, रोंगटे खड़े कर देने वाला

‘छावा’ का टीजर 1.5 मिनट का है, लेकिन इस छोटे से टीजर ने ही लोगों के दिलों में हलचल मचा दी है. विक्की कौशल ने इसमें जो एक्टिंग दिखाई है, वो वाकई कमाल की है. उनकी एक्टिंग स्किल्स को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. ‘छावा’ का टीजर देखकर ऐसा लगता है कि विक्की अपने करियर की बेस्ट परफॉरमेंस देने वाले है.

Chhava

Also read:vicky kaushal ने कहा मैंने कैटरीना को बोल दिया है कि मैं घर पर बच्चा देखूंगा और वो काम करेंगी

Also read:विक्की कौशल बहुत ज्यादा सफलता का हकदार है – फातिमा सना शेख

15 अगस्त को आने वाले टीजर्स के बीच ‘छावा’ का जलवा

15 अगस्त 2024 को कई बड़ी-बड़ी मूवीज के टीजर और ट्रेलर रिलीज होने वाले थे. लेकिन जैसे ही ‘स्त्री 2’ का फेस्टिवल पास आने लगा, सबको पता चल गया कि इस फिल्म के हाइप के तूफान में कोई दूसरी फिल्म टिक नहीं पाएगी. ऐसे में सभी फिल्मों के प्लान कैंसिल हो गए. पर एक फिल्म थी जो टिकी रही और वो थी ‘छावा’. इस फिल्म का टीजर अब तक के सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स के लिए एक वार्निंग जैसा है.

विक्की कौशल का शानदार ट्रांसफॉर्मेशन और अक्षय खन्ना का विलन अवतार

विक्की कौशल को ‘छावा’ के टीजर में देखकर कोई भी कह सकता है कि उन्होंने अपने करियर का सबसे बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन किया है. एक महीने पहले तौबा तौबा गाने पर नचाने वाले विक्की ने अब एक ऐसे सीरियस किरदार में धमाका कर दिया है कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. इसके अलावा, अक्षय खन्ना को विलन के तौर पर पेश किया गया है, जिसे देखकर 99% लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाएंगे. टीजर में अक्षय खन्ना का औरंगजेब का किरदार पूरी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गया है.

छावा और पुष्पा 2: 6 दिसंबर का सबसे बड़ा मुकाबला

‘छावा’ का टीजर रिलीज होते ही मेकर्स ने 6 दिसंबर 2024 को अपनी ऑफिशियल रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. खास बात ये है कि इस दिन इंडियन सिनेमा का पैन इंडिया किंग ‘पुष्पा 2’ भी रिलीज हो रही है. विक्की कौशल और अल्लू अर्जुन के बीच का ये फेस ऑफ किसी ने भी इमेजिन नहीं किया होगा. ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी वर्ल्ड वॉर साबित हो सकती है.

असली मुकाबला होगा 6 दिसंबर को

जो लोग 15 अगस्त 2024 को सबसे बड़ा क्लैश मान रहे थे, उन्हें ये समझना चाहिए कि असली वर्ल्ड वॉर 6 दिसंबर को होगी. ‘छावा’ और ‘पुष्पा 2’ के बीच का ये मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर नई कहानी लिखने वाला है,जो की देखने वाली होगी. ‘छावा’ के टीजर ने पहले ही बता दिया है कि ये फिल्म कंटेंट के मामले में किसी से कम नहीं होगी.अब ये दर्शकों के लिए तय करना मुश्किल होगा कि 6 दिसंबर को कौन सी फिल्म का टिकट खरीदना है.

Also read:Vicky Kaushal से पैप्स ने पूछा- कब देंगे गुड न्यूज, शरमाते हुए एक्टर बोले- ‘इस बारे में घोषणा करने में…’

Entertainment Trending Videos

Next Article

Exit mobile version