19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘छेलो शो’ के चाइल्ड कलाकार राहुल कोली का निधन, पिता का छलका दर्द

Rahul Koli death: राहुल के पिता रामू कोली एक ऑटोरिक्शा चालक हैं. उन्होंने साझा किया कि उनका बेटा फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहा था. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, राहुल के पिता ने कहा कि, राहुल को बार-बार बुखार आ रहा था.

भारत की ओर से ऑस्कर 2023 के लिए चुनी गई फिल्म छेलो शो (द लास्ट फिल्म शो) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अभिनेता राहुल कोली (Rahul Koli) का 2 अक्टूबर को निधन हो गया. 10 वर्षीय राहुल ल्यूकेमिया से लड़ रहे थे. यह फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, राहुल के परिवार ने जामनगर के पास हापा गांव में उनके गृहनगर में प्रार्थना सभा आयोजित की थी.

राहुल को बार-बार बुखार आ रहा था

राहुल के पिता रामू कोली एक ऑटोरिक्शा चालक हैं. उन्होंने साझा किया कि उनका बेटा फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहा था. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, राहुल के पिता ने कहा कि, राहुल को बार-बार बुखार आ रहा था. उसने खून की उल्टी भी की थी. उन्होंने कहा, “रविवार (2 अक्टूबर) को उसने नाश्ता किया और फिर अगले कुछ घंटों में उन्हें कई बार बुखार आया. राहुल ने तीन बार खून की उल्टी भी की और अब मेरा बच्चा नहीं रहा. हमारा परिवार तबाह हो गया है.

राहुल के इलाज के लिए अपना ऑटोरिक्शा बेचना पड़ा

कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार राहुल के पिता ने कहा, “हम गरीब हैं, लेकिन राहुल का सपना हमारे लिए सब कुछ था. हमें राहुल के इलाज के लिए अपना ऑटोरिक्शा बेचना पड़ा, लेकिन जब फिल्म क्रू को इस बारे में पता चला तो उन्होंने हमें ऑटोरिक्शा वापस दिलवाया.” उन्होंने आगे कहा,’ लेकिन हम उनके अंतिम शुद्धिकरण अनुष्ठान के बाद 14 अक्टूबर को रिलीज के दिन उनका ‘आखिरी फिल्म शो’ एक साथ देखेंगे.”

Also Read: Academy Awards: छोटे बच्चे का सिनेमाई जुनून पहुंचा ऑस्कर के मंच तक, जानें फिल्म ‘Chhello Show’ की कहानी
फिल्म में मनु की भूमिका में दिखे राहुल

बता दें कि राहुल उनके सबसे बड़े बेटे थे. बता दें कि, निर्देशक नलिन पंड्या (पान नलिन) ने साझा किया कि फिल्म की टीम उनके अंतिम दिनों में अस्पताल में अभिनेता के साथ थी. उन्होंने कहा “उसे बचाया नहीं जा सका.” राहुल ने फिल्म में समय के करीबी दोस्त मनु की भूमिका निभाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें