20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘छेलो शो’ के निर्देशक पान नलिन ने बड़ी फिल्मों पर कसा तंज, बोले- हमारे पास पैसे की मशीन नहीं है…

पान नलिन ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, "हमारे देश में, मीडिया और लोग ग्लैमर और बड़े सितारों के बारे में ज्यादा बात करते हैं. अमेरिका में हमें कई फिल्म समारोहों में अवॉर्ड मिले हैं.

गुजराती फिल्म छेलो शो (द लास्ट फिल्म शो) का भारत की ओर से आधिकारिक रूप से 95वें अकादमी पुरस्कारों के लिए चयन किया गया है. इसका निर्देशन पान नलिन ने किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि उनकी टीम के पास ‘मनी मशीन’ नहीं है. आरआरआर को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो फिल्म की ‘ताकत पर भरोसा’ कर रहे हैं. दरअसल आरआरआर को ऑस्कर में एंट्री के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा था.

हमारे पास पैसे की मशीन नहीं है

पान नलिन ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “हमारे देश में, मीडिया और लोग ग्लैमर और बड़े सितारों के बारे में ज्यादा बात करते हैं. अमेरिका में हमें कई फिल्म समारोहों में अवॉर्ड मिले हैं. हमारे पास अमेरिका और यूरोपीय बाजारों के लिए क्रमशः अच्छे अंतरराष्ट्रीय वितरक, सैमुअल गोल्डविन फिल्म्स और ऑरेंज स्टूडियो हैं. हमारे पास पैसे की मशीन नहीं है लेकिन हम अपनी फिल्म की ताकत पर भरोसा कर रहे हैं. पिछले साल, मुझे एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज का सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया गया था. मैं चाहता हूं कि लोग फिल्म देखें और फैसला करें.”

भारत में 14 अक्टूबर को रिलीज होगी छेलो शो

पान नलिन ने साल 2021 में भारत की ऑस्कर प्रविष्टि के लिए एफएफआई में छेलो शो प्रस्तुत किया गया था लेकिन तब इसे नहीं चुना गया. उन्होंने कहा, “अकादमी का एक नियम है कि योग्य होने के लिए एक फिल्म साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज होनी चाहिए. हमारे पास उसके लिए पर्याप्त समय नहीं था. चूंकि अकादमी ने कहा कि जो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई थीं, महामारी के दौरान फिर से आवेदन कर सकते हैं, इसने हमें उम्मीद दी है. फिल्म भारत में 14 अक्टूबर को रिलीज होगी.”

Also Read: अरुण गोविल को सामने देखकर महिला को याद आये ‘भगवान श्री राम’, पैर छूकर किया प्रणाम, VIDEO
फिल्म ने जीता था गोल्डन स्पाइक पुरस्कार

गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ ने स्पेन में 66वें ‘वलाडोलिड फिल्म महोत्सव’ में ‘गोल्डन स्पाइक’ पुरस्कार भी जीता था. पिछले साल फिल्मकार विनोदराज पीएस द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘कूझंगल’ को भारत की ओर से आधिकारिक रूप से ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भेजा गया था, लेकिन इस फिल्म का चयन नहीं किया गया. ऑस्कर पुरस्कारों में आखिरी बार 2001 में आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ ने अंतिम पांच में जगह बनाई थी. अंतिम पांच में जगह बनाने वाली दो अन्य भारतीय फिल्में ‘मदर इंडिया'(1958) और ‘सलाम बॉम्बे’ (1989) हैं. 95वां अकादमी पुरस्कार समारोह 12 मार्च 2023 को लॉस एंजिलिस में आयोजित किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें