22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhello Show के सेलेक्शन के बाद डायरेक्टर पान नलिन को मिली थी धमकी- फिल्म को ऑस्कर से निकालो नहीं तो…

मिड डे से बात करते हुए इंटरव्यू में पैन नलिन ने कहा, "हमारी फिल्म की रिलीज से पहले साइबर अटैक सबसे बुरा था. मेरी टीम को चेतावनियों के साथ धमकी दी गई थी, 'ऑस्कर में से फिल्म को निकाल, नहीं तो अच्छा नहीं होगा.'

पान नलिन की गुजराती फिल्म छैलो शो को ऑस्कर के लिए भारत की ओर से आधिकारिक एंट्री मिली है. अब फिल्म सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर श्रेणी में शॉर्टलिस्ट की गई है. इस खबर से फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. लेकिन फिल्म निर्माता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि ऑस्कर के लिए फिल्म के चयन के बाद उन्हें धमकी दी गई थी. फिल्म निर्माता ने साझा किया कि उनकी टीम को चेतावनी के साथ धमकी दी गई थी कि अगर वे ऑस्कर से बाहर नहीं हुए तो उन्हें बुरे परिणाम भुगतने होंगे.

मुझे और मेरी टीम को धमकी मिली थी

मिड डे से बात करते हुए इंटरव्यू में पैन नलिन ने कहा, “हमारी फिल्म की रिलीज से पहले साइबर अटैक सबसे बुरा था. मेरी टीम को चेतावनियों के साथ धमकी दी गई थी, ‘ऑस्कर में से फिल्म को निकाल, नहीं तो अच्छा नहीं होगा.’ अमेरिका में जश्न मनाने और प्रमोशन करने के बजाय, हम तीन से चार सप्ताह तक इस [विट्रियॉल] से लड़ने में व्यस्त थे.”

अंत में सिनेमा की शक्ति की जीत हुई

दर्शकों का एक निश्चित वर्ग इस बात से नाराज था कि एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को भारत की आधिकारिक प्रस्तुति के रूप में नहीं चुना गया था. हालांकि फिल्म निर्माता ने कहा कि जब लोगों ने सिनेमाघरों में फिल्म देखना शुरू किया तो उनकी राय बदल गई. पैन नलिन ने कहा, “जब भारतीय दर्शकों, फिल्म समीक्षकों और इंडस्ट्री के लोगों ने आखिरकार फिल्म देखी, तो वे खुद को इसके प्यार में पड़ने से नहीं रोक सके. अंत में सिनेमा की शक्ति की जीत हुई.”

Also Read: अलविदा 2022: शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर तक, इन स्टार्स ने अपने कैमियो किरदार से जीता दिल
‘नाचो नाचो’ सर्वश्रेष्ठ गीत श्रेणी में चुनी गई है

इस बीच आरआरआर के गीत ‘नाचो नाचो’ को सर्वश्रेष्ठ गीत श्रेणी में ऑस्कर 2023 के लिए चुना गया है. यह अब उन 15 गानों में से है, जिन्हें कुल 81 में से चुना गया है. नाचो नाचो के अलावा लिस्ट में अन्य गीतों में अवतार: द वे ऑफ वॉटर, ब्लैंक पैंथर से ‘लिफ्ट मी अप’: वकंडा फॉरएवर और टॉप गन: मेवरिक से ‘होल्ड माई हैंड’ शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें