Chin Tapak Dum Dum: सोशल मीडिया पर कभी ‘आएं बैगन’ तो कभी ‘मोए-मोए’ जैसे रील्स का ट्रेंड चलता रहता है. हाल ही में विकी कौशल की फिल्म बैड न्यूज का गाना तौबा-तौबा का क्रेज भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा था. आए दिन इस गाने पर नए नए रील बनते थे. इस बीच अभी तौबा-तौबा का बुखार उतरा भी नहीं और यूजर्स की जुबान पर एक और नया शब्द चढ़ गया, जो है ‘चीन टपाक डम डम.’ यह ऑडियो सोशल मीडिया पर इतना ट्रेंड कर रहा है कि जब भी इंस्टाग्राम खोलो इसके एक या दो रील देखने को मिल ही जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस वायरल ट्रेंड के साथ दिग्गज गायक और अभिनेता किशोर कुमार का पुराना कनेक्शन है. अगर नहीं, तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ छोटा भीम का ऑडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ‘चीन टपाक डम डम’ का ऑडियो छोटा भीम- ओल्ड एनिमीज के चौथे सीजन के 47वें एपिसोड का है. इस ऑडियो पर सोशल मीडिया पर हजारों विडियोज बन चुके हैं. इस डायलॉग को एक जादूगर अपनी जादू दिखाने से पहले इस्तेमाल करता है. लेकिन यह डायलॉग यूनिक नहीं है बल्कि इसे किशोर कुमार के तकिया कलाम से उठाया गया है.
किशोर कुमार का तकिया कलाम
दरअसल, किशोर कुमार की साल 1966 की फिल्म लड़का लड़की में किशोर कुमार का डायलॉग ‘चीन पटाक डम डम’ था. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर किशोर कुमार के एक फैन पेज ने शेयर किया था. जिसके बाद यूजर्स को इस वायरल ट्रेंड के पीछे का असली कांसेप्ट का पता चल सका. इस पोस्ट के नीचे लिखा था कि, ओरिजिनल कंटेंट तो ओरिजिनल ही होता है और जो नकल करते हैं वो सिर्फ नकल ही करते रहते हैं. पसंद आने पर ओरिजिनल कंटेंट को शेयर करें और फैलाएं. फिल्म का नाम लड़का लड़की है.” किशोर के इसी डायलॉग के हल्का सा फेर बदलकर छोटा भीम में इस्तेमाल किया गया था. यानी कि चीन पटाक डम-डम से चीन टपाक डम-डम किया गया और ऐसे बना ये विरला ट्रेंड.
Entertainment Trending Videos