Chiyaan Vikram की ‘तंगलान’ का हिंदी रिलीज डेट हुआ आउट, उत्तर भारत के फैंस को मिली बड़ी सौगात
Chiyan Vikram की तंगलान के हिंदी वर्जन की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म का निर्देशन पा. रंजीत ने किया है. वहीं, फिल्म में चियान विक्रम और मालविका मोहनन मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Chiyaan Vikram और मालविका मोहनन स्टारर ‘तंगलान’ के हिंदी वर्जन की रिलीज डेट सामने आ गई है. पा. रंजीत की निर्देशित यह पीरियड ड्रामा फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट रही, जिसके बाद उत्तर भारत के भी दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई. ऐसे में अब दर्शकों की बढ़ती डिमांड्स को देखने के बाद मेकर्स ने इसे हिंदी में रिलीज करने का फैसला किया है. यह फिल्म 15 अगस्त को तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में साउथ इंडियन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब यह फिल्म हिंदी भाषा में 30 अगस्त को सिनेमाघर में दस्तक देगी.
तंगलान की हिंदी रिलीज डेट
तंगलान के निर्देशक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर के साथ तंगलान के हिंदी वर्जन की ऑफिसियल रिलीज डेट के साथ अनाउंसमेंट की है. पोस्ट के नीचे कैप्शन लिखा है कि, “द सन ऑफ गोल्ड 30 अगस्त को उत्तर भारत में आ रही है, तंगलान के महाकाव्य कहानी का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाइए.”
Also Read: Thangalaan Sequel: चियान विक्रम ने थंगालन का सीक्वल किया कंफर्म, कहा ‘आप सभी को बहुत पसंद…’
Also Read: Thangalaan: जबरदस्त कंटेंट और अनोखी कहानी से साउथ सिनेमा में आग लगाने आई है!
तंगलान की कहानी
तंगलान फिल्म में मालविका मोहनन एक जनजाति नेता का किरदार निभा रही हैं, जिसके पास कई राशस्यमी शक्तियां हैं. वह फिल्म में चियान विक्रम को टक्कर देने वाली हैं. फिल्म की कहानी कोलार गोल्ड फील्ड्स के इतिहास को दर्शाती है, जिसे अंग्रेजों ने सोने के लालच में ढूंढकर कई मजदूरों की जान ली थी. इस फिल्म की कहानी काफी अलग और सच्ची घटना पर आधारित है, जो इसे और भी खास बनाती है. उत्तर भारत के दर्शक फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. अब फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ 5 ही दिन रह गए हैं.