21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Choli Ke Peeche Song: ‘चोली के पीछे’ सॉन्ग में करीना कपूर ने धड़काया फैंस का दिल, यूजर्स बोले- काश माधुरी मैम…

Choli Ke Peeche Song: फिल्म क्रू का गाना चोली के पीछे तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. सॉन्ग में करीना अपनी दिलकश अदाओं से सबके होश उड़ा रही है.

Choli Ke Peeche Song: करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म क्रू का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर जब से आया है, तब से ही उसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. मूवी में पहली बार तीनों एक्ट्रेसेस साथ में काम कर रही है और एयर होस्टेस की भूमिका निभा रही हैं. मूवी 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसका सॉन्ग ‘चोली के पीछे’ हाल ही में रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.


क्रू का सॉन्ग ‘चोली के पीछे’ सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम
फिल्म क्रू का सॉन्ग ‘चोली के पीछे’ इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सॉन्ग फिल्म खलनायक के ‘चोली के पीछे क्या है’ का रीक्रिएशन है. इसे अलका याग्निक और इला अरुण ने गाया था. मूवी साल 1993 में रिलीज हुई थी और इसने लोगों को दीवाना बना दिया था. इसमें माधुरी दीक्षित ने अपने डांस और अदाओं से सबको घायल कर दिया था. ये सॉन्ग आज भी लोगों की जुबां पर रहता है.


‘चोली के पीछे’ में करीना कपूर ने दिलकश अदाओं से किया सबको घायल
वहीं, क्रू के सॉन्ग ‘चोली के पीछे’ में करीना कपूर अपनी दिलकश अदाओं से फैंस को क्रेजी बना रही है. फराह खान द्वारा कोरियोग्राफ और इसे अक्षय और आईपी सिंह ने रीमिक्स किया है. इसे दिलजीत दोसांझ और आर आईपी ने गाया है और इसके बोल आईपी ने लिखे है. इसका म्यूजिक काफी कैची है और बोल भी लोगों को लुभा रहे हैं. सॉन्ग में पिंक आउटफिट में करीना ने कातिलाना डांस मूव्स किया है. हालांकि कई यूजर्स को ये रीक्रिएशन पसंद आ रहा है, तो कुछ को माधुरी दीक्षित की याद आ रही है.

Crew Trailer: सोने की हेरा-फेरी में फंसी करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू, ट्रेलर देख फैंस बोले- मजा आ गया


यूजर्स के आ रहे ऐसे-ऐसे कमेंट
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, जब दिलजीत कहते हैं ये दिल तू दे दे अपने यार को अमेजिंग है, करीना हमेशा की तरह कमाल कर रही हैं, परफेक्ट हिप हॉप रीमिक्स लव द वाइब्स. एक अन्य यूजर ने लिखा, करीना ने अपने एक्सप्रेशन और खूबसूरती से जान डाल दी. दिलजीत दोसांझ अपनी आवाज से चमकते हैं. मुझे यह कॉम्बो बहुत पसंद है. एक यूजर ने लिखा, माधुरी मैम की याद आ गई. एक यूजर ने लिखा, काश इसमें माधुरी मैम और करीना मैम साथ में होती. कई यूजर्स गाने पर फायर इमोजी बना रहे हैं. बता दें कि फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Crew First Posters Out: ‘क्रू’ में दिखा तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन का दमदार अंदाज, पहला पोस्टर आया सामने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें