Loading election data...

कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान से एयरपोर्ट पर की गई बदतमीजी, कहा गया- कन्नड़ में बात करो, डांसर ने बताई पूरी बात

सलमान युसूफ खान ने वीडियो पोस्ट कर लंबा-चौड़ा नोट लिखा है. इसमें वो बताते है कि केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई जाने के क्रम में मैं इमीग्रेशन ऑफिसर से मिला. इस दौरान उन्होंने मुझे कन्नड़ में बात नहीं करने पर परेशान किया.

By Divya Keshri | March 16, 2023 1:34 PM

Salman Yusuff Khan Video: डांस इंडिया डांस फेम डांसर और कोरियोग्राफर सलमान युसूफ खान (Salman Yusuff Khan) का लेटेस्ट वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अपने साथ हुए एक घटना के बारे में बताते दिख रहे है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें एक इमीग्रेशन ऑफिसर ने कन्नड़ नहीं आने पर उनके साथ बदतमीजी की. इस घटना के बारे में उन्होंने वीडियो में बताया है.

सलमान युसूफ खान का वीडियो

सलमान युसूफ खान ने वीडियो पोस्ट कर लंबा-चौड़ा नोट लिखा है. इसमें वो बताते है कि केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई जाने के क्रम में मैं इमीग्रेशन ऑफिसर से मिला. इस दौरान उन्होंने मुझे कन्नड़ में बात नहीं करने पर परेशान किया. हालांकि सलमान ने उन्हें समझाया कि वो इस भाषा को समझते है, लेकिन अच्छे से इसे बोल नहीं पाते. साथ ही बताया कि उनका जन्म बेंगलुरु में हुआ है, लेकिन वो सऊदी अरब में पले-बढ़े है.


कन्नड़ नहीं जानने पर सलमान के साथ हुई बदतमीजी

सलमान युसूफ खान ने बताया कि उस ऑफिसर ने कन्नड़ में बोलना जारी रखा और मेरा पासपोर्ट दिखाकर कहते है कि आप और आपके पिता का जन्म बेंगलुरु में हुआ है आपको कन्नड़ नहीं आता. कोरियोग्राफर ने बताया कि इमीग्रेशन ऑफिसर ने उनसे ये भी कहा कि वो उन्हें संदिग्ध व्यक्ति करार कर सकते है. इसपर सलमान ने पूछा कि वो किस बात पर उनपर शक कर सकते है. उन्होंने कहा कि वह किसी भी चीज में मुझे सस्पेक्ट बता सकते हैं. इसके बाद कोरियोग्राफर ने उनसे कहा कि, ट्राई मी.

Also Read: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम ‘नायरा’ ने अस्पताल से शेयर की अपनी तसवीर, फैंस हुए परेशान, जानें पूरा मामला
सलमान युसूफ खान ने कही ये बात

सलमान युसूफ खान ने कहा, मैंने उनसे कहा कि अगर आप जैसे अनपढ़ लोग इस देश में रहते हैं तो यह देश कभी विकसित नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना की शिकायत हवाईअड्डे के अधिकारियों से करने की कोशिश की लेकिन कोई मुझे गाइड करता नजर नहीं आ रहा. उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि मुझे बंगलौरियन होने पर गर्व है लेकिन आज मैंने जो कुछ भी झेला है वह अस्वीकार्य है.

Next Article

Exit mobile version