CID New Season: दया और एसीपी प्रद्युमन के थ्रिलर शो के नए सीजन की वापसी, जानिए रिलीज डेट, प्रोमो और बाकी सबकुछ

CID का नया सीजन 21 दिसंबर से Sony TV पर लौट रहा है. फेमस तिकड़ी दया, अभिजीत और एसीपी प्रद्युमन नए केस सुलझाते नजर आएंगे.

By Sahil Sharma | November 23, 2024 3:55 PM

CID New Season: CID का नाम सुनते ही दिमाग में एसीपी प्रद्युमन, अभिजीत और दया की तिकड़ी याद आती है. 20 सालों तक लोगों का मनोरंजन करने के बाद 2018 में यह शो बंद हो गया था, लेकिन अब फैंस के लिए खुशखबरी है, CID 21 दिसंबर 2024 से वापस लौट रहा है.

प्रोमो में दया की दमदार वापसी

सोनी टीवी ने शुक्रवार को शो का नया प्रोमो रिलीज किया. इसमें दया अपने जाने-पहचाने स्टाइल में दरवाजा तोड़ते नजर आए. प्रोमो में दया कहते हैं, “दुश्मन भी मुझे मिटा नहीं पाए. मैं वापस आ गया हूं.” प्रोमो के साथ लिखा गया, “अपराधी चाहे कितने भी दरवाजे बंद कर लें, दया से नहीं बचेंगे”

Cid returns

फैंस के लिए क्या खास

शो में एसीपी प्रद्युमन, अभिजीत और दया की तिकड़ी वापसी कर रही है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि डॉक्टर सालुंखे का किरदार निभाने वाले नरेंद्र गुप्ता और बाकी पुराने किरदार भी लौटेंगे या नहीं.

दया का बयान

दयानंद शेट्टी ने कहा, “दया का किरदार लोगों के दिलों में बसा हुआ है. इतने सालों बाद भी लोग मुझे इस किरदार के लिए याद करते हैं. प्रोमो रिलीज होने के बाद फैंस का प्यार देखकर मैं बहुत खुश हूं.”

रिलीज डेट और टाइमिंग

CID का नया सीजन 21 दिसंबर 2024 से सोनी टीवी पर शुरू होगा. यह हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे आएगा.

Also read: Fact Check: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 फिर से होगी पोस्टपोन, जानें खबर है पीछे की सच्चाई

Also read: Upcoming Bollywood Movies: कंगना रनौत की इमरजेंसी के इलावा जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली है ये 4 बड़ी फिल्में

Next Article

Exit mobile version