9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cirkus Song: सर्कस का नया गाना आशिकी रिलीज, जैकलीन-पूजा संग रेट्रो स्टाइल में डांस करते दिखे रणवीर सिंह

रोहित शेट्टी अभिनीत फिल्म सर्कस का दूसरा गाना आशिकी रिलीज हो गया है. वीडियो में रणवीर सिंह को रेट्रो स्टाइल में जैकलीन फर्नांडीस और पूजा हेगड़े संग डांस करते देखा जा सकता है. तीनों की जोड़ी कमाल कीलग रही है. वहीं फैंस की तरफ से गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं.

रोहित शेट्टी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘सर्कस’ के साथ बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार है. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीस और पूजा हेगड़े के अलावा गोलमाल फ्रैंचाइजी के कई लोकप्रिय चेहरे दर्शकों को गुदगुदाने वाले है. अब फिल्म का दूसरा गाना ‘आशिकी’ रिलीज हो गया है. वीडियो में रणवीर सिंह जैकलीन और पूजा के साथ रेट्रो स्टाइल में जबरदस्त डांस कर रहे हैं. गाने की थीम 90 दशक की है. गाने को बादशाह ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है. सर्कस 23 दिसंबर को क्रिसमस वीकेंड पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म पूरी तरह के फैमिली ड्रामा होगी, जो सिनेमाघरों में दर्शकों को खूब हंसाने वाली है.

Rohit Shetty is all set to sizzle on the screen with one of the most awaited films of this year, ‘Circus’. Fans are eagerly waiting for the film. Apart from Ranveer Singh, Jacqueline Fernandez and Pooja Hegde, many popular faces of Golmaal franchise are going to tickle the audience. Now the second song of the film ‘Aashiqui’ has been released. In the video, Ranveer Singh is doing a tremendous dance in retro style with Jacqueline and Pooja. The theme of the song is of the 90s. The song is sung by Badshah in his beautiful voice. Circus will be released in theaters on December 23 on Christmas weekend. This film will be a complete family drama, which is going to make the audience laugh a lot in theatres.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें