कॉमेडियन कुणाल कामरा (Comedian Kunal Kamra) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कॉमेडियन कुणाल कामरा पर अवमानना के मुकदमे के लिए सहमति दे दी है. उन्होंने लिखा है कि ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब देश के सर्वोच्च अदालत की गरिमा को ठेस को पहुंचाना नहीं है. लोग समझते हैं कि कोर्ट के बारे में कुछ भी कह सकते है. मैंने ट्वीट देखे. आपराधिक अवमानना का मामला बनता है.’
क्या है मामला
कामरा ने बुधवार को अर्नब गोस्वामी की रिहाई के बाद कथित विवादित ट्वीट किए थे. सुप्रीम कोर्ट ने अर्नब की अंतरिम जमानत की मांग की याचिका पर सुनवाई करते हुए जल्द-से-जल्द रिहा करने का आदेश दिया था. मिलने के बाद कामरा ने जमानत का आदेश देने वाले जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के लिए कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया था.
Attorney General KK Venugopal grants consent for initiating criminal contempt against stand up comedian Kunal Kamra (in file photo), for his alleged derogatory tweets against a Supreme Court judge. pic.twitter.com/KNLNEp2Nhw
— ANI (@ANI) November 12, 2020
जस्टिस चंद्रचूड़ के लिए प्रयोग किया था अपमानजमक भाषा
ट्वीट करते हुए कामरा ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया. लिखा, ‘डीवाई चंद्रचूड़ एक फ्लाइट अटेंडेंट हैं जो प्रथम श्रेणी के यात्रियों को शैम्पेन ऑफर कर रहे हैं क्योंकि वो फास्ट ट्रैक्ड हैं, जबकि सामान्य लोगों को यह भी नहीं पता कि वो कभी चढ़ या बैठ भी पाएंगे, सर्व होने की तो बात ही छोड़िए.’
कुणाल कामरा और विवादों का है चोली दामन का साथ
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी के साथ हवाई सफर में अभद्रता की था. जिसके चलते एक के बाद एक तीन एयरलाइंस ने उन पर बैन लगा दिया था . पहले इंडिगो एयरलाइन ने बैन किया था. इसके बाद एयर इंडिया और फिर स्पाइसजेट ने भी बैन कर दिया था. कुणाल पर इंडिगो, एयर इंडिया, गो एयर और स्पाइसजेट ने अपने विमानों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी है. कामरा पहली बार विवादों में नहीं आए हैं, बल्कि उनका विवादों के साथ चोली-दामन का रिश्ता है.
Posted By : Shaurya Punj