टीवी जगत के मशहूर कॉमेडियन राजीव निगम के बेटा ने हाल ही में दुनिया को अलविदा कहा है. राजीव के बेटे की जिंदगी कई सालों तक अपनी जिंदगी से लड़ते हुए गुजरी हैं. राजीव ने अपने जीवन के सबसे कठिन दौर के बारे में बात करते हुए कहा कि जब उनके बेटे का इलाज चल रहा था, तो टीवी जगत या फिल्म इंडस्ट्री के किसी भी सदस्य ने उनकी मदद नहीं की, सिर्फ एक्टर और टीवी होस्ट मनीष पॉल ने उनका साथ दिया.
हास्य कलाकार ने मनीष के प्रति अपना आभार व्यक्त किया, जो बिरादरी से उनकी मदद करने वाले एकमात्र व्यक्ति थे. मिड-डे से बात करते हुए, उन्होंने कहा, “मैं पिछले ढाई साल से वित्तीय संकट का सामना कर रहा हूं, एक तरफ मैं काम नहीं कर पा रहा था, दूसरी तरफ मेरा बेटा अपने इलाज से गुजर रहा था. सच कहूं, तो यह देखकर निराशा हुई कि इन परीक्षण समयों में, बिरादरी के किसी ने भी मेरी मदद नहीं की, सिवाय मेरे पॉल के. मनीष ने मेरी बहुत मदद की, न केवल आर्थिक रूप से, बल्कि मानसिक रूप से भी उनका एक मजबूत समर्थन रहा है.”
अपनी जन्मदिन के दिन ही जिंदगी की जंग हार गए थे राजीव के बेटे
राजीव निगम (Rajeev Nigam Facebook) ने 8 नवंबर को अपने बर्थडे के दिन ही अपने बेटे देवराज को खो दिया. राजीव निगम ने बेटे के निधन की जानकारी देते हुए फेसबुक पर लिखा, “क्या सरप्राइज बर्थडे गिफ्ट मिला है.” राजीव निगम ने आगे लिखा, “मेरा बेटा देवराज आज मुझे छोड़ के चला गया. बिना बर्थडे केक काटे. पगले ऐसा बर्थडे गिफ्ट कोई देता है.” राजीव निगम ने जैसे ही यह पोस्ट किया, लोगों ने उन्हें सांत्वना देते हुए कमेंट करने शुरू कर दिए. बता दें, दो साल पहले भी राजीव निगम ने अपने फेसबुक एकाउंट से एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका बेटा क्रिटिकल है, वह वेंटिलेटर पर है. सब लोग उसके लिए प्रार्थना करे.
2018 में वेंटिलेटर पर थे राजीव के बेटे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2018 में राजीव निगम का बेटा वेंटिलेटर पर भी रहा था. हालांकि तब उसे किस वजह से वेंटिलेटर पर रखा गया था, इसके बारे में पता नहीं चल पाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 साल पहले जब राजीव निगम का बेटा खेलकर घर वापस लौटा था उसकी तबीयत अचानक ही बिगड़ गई. उसके बाद वह कोमा में चला गया और तबसे राजीव निगम की जिंदगी भी पलट गई.
Posted By: Shaurya Punj