25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘महाठग’ सुकेश की 26 कारों को ED करेगी नीलाम, 10 लाख में मिलेगी Rolls Royce Ghost? देखें पूरी लिस्ट

200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी चंद्रेशेखर के पास लग्जरी कारों की काफी आकर्षक कलेक्शन है, जो पिछले तीन सालों से ईडी के कब्जे में हैं. चंद्रशेखर की कम से कम 26 कारें नीलाम की जाएंगी. जिसमें एस्टन मार्टिन को सबसे अधिक बोली 5.51 करोड़ रुपये में मिली.

अमीर और लोकप्रिय पब्लिक फिगर्स को धोखा देने के आरोपी सुकेश चन्द्रशेखर फिर से खबरों में हैं. इस बार उनके कार कलेक्शन के लिए, जिसे फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अपना हिसाब-किताब चुकाने के लिए नीलाम कर रहा है. 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी चंद्रेशेखर के पास लग्जरी कारों की काफी आकर्षक कलेक्शन है, जो पिछले तीन सालों से ईडी के कब्जे में हैं. वह अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के साथ अपने कथित संबंधों को लेकर भी चर्चा में थे, जिनसे पिछले साल ईडी ने भी पूछताछ की थी.

सुकेश से जब्त की गयी  कारों की पूरी लिस्ट 

चन्द्रशेखर के स्वामित्व वाली कारों की सूची टोयोटा फॉर्च्यूनर से लेकर पोर्श 911 तक व्यापक है. ये सभी कारें वर्तमान में ईडी के कोच्चि स्थित गोदाम में सड़ रही हैं. इंडियन एक्स्प्रेस ने केंद्रीय एजेंसी द्वारा नीलाम किए जा रहे वाहनों की सूची प्राप्त कर ली है, जिनमें कुछ मॉडलों के लिए बेस प्राइस 5 लाख रुपये से कम है, जबकि अन्य की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है. ईडी द्वारा जब्त की गई चंद्रशेखर की कम से कम 26 कारें नीलाम की जाएंगी. जिसमें एस्टन मार्टिन को सबसे अधिक बोली 5.51 करोड़ रुपये में मिली, जबकि रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी संस्करण और मर्सिडीज एएमजी जी63 को क्रमशः 3.50 करोड़ रुपये और 3.02 करोड़ रुपये में हासिल किया गया. यहां सुकेश चन्द्रशेखर के स्वामित्व वाले वाहनों की सूची दी गई है जिनकी नीलामी की गई:

  1. Lamborghini Aventador (Base price: Rs 10 lakh; Sale price: Rs 10 lakh) Registration Number: HP 11c 9933

  2. Range Rover Jaguar (Base price: Rs 10 lakh) Registration Number: CH 01 AW 0007

  3. Isuzu Van (Base price: Rs 5 lakh) Registration Number: KL07CM500

  4. Mercedes-AMG 63 (Base price: Rs 10 lakh) Registration Number: KA 04 MY 8055

  5. Rolls-Royce Ghost (Base price: Rs 10 lakh) Registration Number C 12 CA 8000

  6. Limited Mercedes One and Only Brabus (Base Price: Rs 10 lakh) Registration Number: HP 12L 0850

  7. Mercedes S500 (Base price: Rs 5 lakh) Registration Number: KA 03 MV 555

  8. Bentley (Base price: Rs 10 lakh) Registration Number: MH 12 JK 0786

  9. Ferrari 458 Italia (Base price: Rs 10 lakh) Registration number not registered

  10. Range Rover Sport (Base price: Rs 5 lakh) Registration Number: MH 40 AJ 9900

  11. Bentley Bentayga (Base price: Rs 10 lakh) Registration Number: HR 26 DE 0016

  12. Toyota Land Cruiser (200) Series (Base price: Rs 10 lakh) Registration Number: MH 12 LV 0456

  13. Cadillac Escalade (Base price: Rs 10 lakh) Registration Number: HP 97 8070

  14. Isuzu Bus (Price: Rs 5 lakh) Registration Number: UP 21 BN 6797

  15. Mercedes-Benz G-Wagon AMG 63 (Base price: Rs 10 lakh) Registration Number: KA 04 MY 8055

  16. Toyota Fortuner (Base price: Rs 5 lakh) Registration Number: TN 14 K 4876

  17. Porsche 911 (Base price: Rs 10 lakh) Registration Number: OD 02 AL 0007

  18. Ferrari (Base price: Rs 10 lakh) Registration Number: WB 06M 8488

  19. Range Rover Sports (Base price: Rs 5 lakh) Registration Number: TN 14 2121

  20. Bentley Mulsanne (Base price: Rs 10 lakh) Registration Number: AP 09 CN 0585

  21. Aston Martin (Base price: Rs 10 lakh) Registration Number: MH 46D 0001

  22. Range Rover Autobiography (2013) (Base price: Rs 10 lakh) Registration Number: CH 01 AT 0003

  23. Lamborghini Urus (Base price: Rs 10 lakh) Registration Number: TN 04 BF 0006

  24. Land Rover Discovery (Base price: Rs 5 lakh) Registration Number: AP16 FF 1000

  25. Toyota Vellfire (Base price: Rs 10 lakh) Registration Number: CG 04 MY 0011

  26. Mercedes Benz V Class (Base price: Rs 5 lakh) Registration Number: TS-08-GR-8888

Also Read: Independence Day Special: 76 सालों से भारत की सड़क पर राज कर रही हैं ये 6 कारें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें