18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coolie: नागार्जुन और श्रुति हसन के बाद इस एक्टर ने ली रजनीकांत की फिल्म में एंट्री, फैंस हुए खुश

Coolie: रजनीकांत की इस अपकमिंग फिल्म में अब तक नागार्जुन और श्रुति हसन के होने की पुष्टि करने के बाद मेकर्स ने एक और साउथ एक्टर की फिल्म में एंट्री की खबर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्टर शेयर कर दी है.

Coolie: रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म कुली में एक ने केदार की एंट्री हुई है, जिसे सिनेमा प्रेमी कटप्पा नाम से भी जानते हैं. हम बात कर रहे हैं एक्टर सत्यराज की. दरअसल, फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज ने कल शनिवार को एक्टर सत्यराज के फिल्म में एंट्री की अनाउंसमेंट के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.

एक्टर सत्यराज का ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर

सत्यराज फिल्म के इस ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर में एक्टर एक शर्ट पहने और चश्मा लगाए और हाथ में लाल वायर लपेटे नजर आ रहे हैं. फिल्म के इस पोस्टर में काफी चौके और रहस्यमई नजर आ रहे हैं. लोकेश कनगराज ने इस पोस्ट को शेयर कर कैप्शन लिखा है कि, “सत्यराज सर को कुली में राजशेखर के रूप में शामिल करने पर खुशी है. आपका स्वागत है सर.”

Also Read: September OTT Release: अगस्त के बाद भी नहीं थमेगा एंटरटेनमेंट का सिलसिला, आ रही हैं ये क्राइम-थ्रिलर फिल्में और सीरीज

Also Read: Bad Newz OTT Release: विक्की कौशल की फिल्म एक ट्विस्ट के साथ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, जरूर करें एंजॉय

कुली फिल्म में एक्टर्स के किरदार

कुली के निर्देशक लोकेश कनगराज ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक्टर नागार्जुन, श्रुति हसन और सौबिन शाहिर की भी पोस्टर शेयर कर दर्शकों को फिल्म में उनके होने की जानकारी साझा की थी. इन एक्टर्स के किरदार की बात की जाए तो नागार्जुन फिल्म में साइमन की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि श्रुति हसन फिल्म में प्रीति नाम की लड़की का किरदार निभाएंगी.

फिल्म के बारे में

कुली को सन पिक्चर्स के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाया जा रहा है, और म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. बता दें कि फिल्म की शूटिंग इस साल जुलाई में शुरू हो गई थी. वहीं, फिल्म के रिलीज डेट पर मेकर्स ने अभी कोई पुष्टि नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें