25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cop Universe: क्या रोहित शेट्टी के कॉप वर्ल्ड में देखने को मिलेगा सिंघम Vs चुलबुल पांडे का महा मुकाबला, डायरेक्टर ने खोले राज

रोहित शेट्टी ने संकेत दिए हैं कि उनके कॉप यूनिवर्स में सिंघम और चुलबुल पांडे के बीच बड़े टकराव देखने को मिल सकता है. हाल ही में डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने इसको लेकर बड़े खुलासे किए है, जाने पूरी बात.

Cop Universe: सालों पहले रोहित शेट्टी ने हमें अजय देवगन द्वारा निभाए गए निडर पुलिस ऑफिसर बाजीराव सिंघम से मिलवाया था, जो आज भी दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. अब सिंघम अगेन में एक बार फिर अजय देवगन अपने इस आइकॉनिक किरदार में नजर आ रहे हैं. हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी ने इस बात पर रौशनी डाली कि क्या वे सलमान खान और अजय देवगन स्टारर एक स्टैंडअलोन फिल्म चुलबुल पांडे Vs सिंघम की योजना बना रहे हैं, जो उनके कॉप यूनिवर्स से अलग होगी.

फैंस की उत्सुकता और डायरेक्टर की प्रतिक्रिया

पिंकविला के मास्टरक्लास में शामिल होने आए रोहित और अजय से सवाल किया गया कि क्या दर्शक बाजीराव सिंघम और चुलबुल पांडे को एक साथ देखना चाहेंगे. दर्शकों का रिएक्शन सुनकर पूरे हॉल में खलबली उठी – “हा!” जब उनसे पूछा गया कि वे इन दोनों किरदारों को आमने-सामने देखना चाहेंगे या साथ में काम करते हुए, तो जवाब था “वर्सेज.” इस पर अजय देवगन मुस्कुराते हुए बोले, “मुझे पता था.”

Ranveer Singh Will Be Seen In Angoor Remake By Rohit Shetty
Cop universe: क्या रोहित शेट्टी के कॉप वर्ल्ड में देखने को मिलेगा सिंघम vs चुलबुल पांडे का महा मुकाबला, डायरेक्टर ने खोले राज 2

फिल्म की संभावनाओं पर रोहित का जवाब

जब रोहित से फ्यूचर प्लांस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाक में कहा, “अभी तो सिंघम अगेन को एक हफ्ता भी नहीं हुआ है. थोड़ा वक्त दो.” साथ ही जब उनसे मिशन चुलबुल सिंघम के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “इसमें वक्त लगेगा.” उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर चुलबुल पांडे Vs सिंघम जैसी कोई फिल्म बनेगी, तो वह एक स्टैंडअलोन फिल्म होगी.

सलमान खान की एंट्री और कॉप यूनिवर्स का विस्तार

सलमान खान ने रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में आधिकारिक तौर पर एंट्री कर ली है. सिंघम अगेन के पोस्ट-क्रेडिट सीन में उनका आइकॉनिक किरदार चुलबुल पांडे अजय के सिंघम के साथ मिशन चुलबुल सिंघम में दिखने के लिए तैयार है. थिएटर में सलमान का फुल-बियर्ड लुक और उनका दमदार एंट्री दृश्य दर्शकों में जोश भर देता है.

सिंघम अगेन में नए चेहरों का धमाल

सिंघम अगेन, जो 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, इसमें रोहित शेट्टी ने अपने कॉप यूनिवर्स में नए चेहरों को शामिल किया है. अर्जुन कपूर मुख्य विलेन डेंजर लंका के किरदार में नजर आ रहे हैं, जबकि दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम शक्ति शेट्टी के रूप में, और टाइगर श्रॉफ एसीपी सत्य के किरदार में नजर आए. वहीं, रणवीर सिंह एक बार फिर सिम्म्बा और अक्षय कुमार वीर सूर्यवंशी के रूप में दर्शकों को देखने को मिले. अजय देवगन अपने इमोशनल और एक्शन से भरपूर अभिनय के जरिए फिल्म की जान बने रहे, जिसने फिल्म को और भी दमदार बना दिया.

Also read:Box Office Report: बाजीराव या रूह बाबा, कमाई के मामले में किसने ने दी किसे मात, जानें 7वें दिन का कलेक्शन

Also read:Singham Again: अजय की फिल्म के नाम बड़ा इंटरनेशनल रिकॉर्ड, टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हुई फिल्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें