कोरोना पॉजिटिव Shikha Singh को ब्रेस्टफीड कराने में हो रही दिक्कत,कहा- 36 घंटों से नहीं देखा अलायना का…

कुमकुम भाग्य फेम शिखा सिंह बीते दिनों कोरोना संक्रमित हो गई थी. जिसके बाद अब वह क्वारंटाइन है. हालांकि इस दौरान उन्हें ब्रेस्टफीड कराने में कितनी दिक्कत हो रही है. इसपर अभिनेत्री ने एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2022 1:19 PM
undefined
कोरोना पॉजिटिव shikha singh को ब्रेस्टफीड कराने में हो रही दिक्कत,कहा- 36 घंटों से नहीं देखा अलायना का... 6

पूरे देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर रोज आम आदमी के साथ-साथ अब बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स इसकी चपेट में आ रहे हैं. बीते दिनों जहां अर्जुन कपूर, नोरा फतेही, एकता कपूर, स्वरा भास्कर, नकुल मेहता, सोनू निगम सहित और भी कई सेलेब्स पॉजिटिव आए थे. वहीं कुमकुम भाग्य फेम शिखा सिंह भी बीते दिनों कोविड-19 की चपेट में आ गई थी. जिसके बाद अब उन्होंने इस दौरान हो रही परेशानियों के बारे में खुलासा किया है.

कोरोना पॉजिटिव shikha singh को ब्रेस्टफीड कराने में हो रही दिक्कत,कहा- 36 घंटों से नहीं देखा अलायना का... 7

अभिनेत्री शिखा सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके कोरोना पॉजिटिव होने से उनकी छेटी बेटी को कितनी परेशानी हो रही है. उन्होंने लिखा, “इस कोविड के प्रकोप के दौरान मुझे सबसे ज्यादा डर था – ‘यह अलायना को कैसे प्रभावित करेगा’. शुक्र है कि परिवार में आसपास के सभी लोग ठीक हैं”. “बुखार और ठंड लगने पर मैंने तुरंत खुद को अलग कर लिया.”

कोरोना पॉजिटिव shikha singh को ब्रेस्टफीड कराने में हो रही दिक्कत,कहा- 36 घंटों से नहीं देखा अलायना का... 8

उन्होंने लिखा, “36 घंटे हो गए हैं मैंने @alaynasinghshah को देखा या मिली नहीं हुं. मेरा दिल उसे पकड़ने, उसे सूंघने और उसके साथ रहने का है. लेकिन मुझे पता है कि मुझे उसकी भलाई के लिए अपनी भावनाओं को नियंत्रित करना होगा और मैं करूंगी, ” शिखा ने लिखा कि उनके स्वास्थ्य संघर्ष में स्पष्ट रूप से “शरीर में दर्द, सिरदर्द, बुखार और खांसी” शामिल है. लेकिन मुख्य संघर्ष इसलिए है, क्योंकि मैं अभी भी उसे स्तनपान करा रही थी.

कोरोना पॉजिटिव shikha singh को ब्रेस्टफीड कराने में हो रही दिक्कत,कहा- 36 घंटों से नहीं देखा अलायना का... 9

उसने यह भी कहा कि वह “दूध पंप कर रही है” और अपनी बेटी को दे रही है, “जैसा कि हमारे डॉक्टर ने सलाह दी है, क्योंकि मेरे दूध में उसके लिए एंटीबॉडी होंगे. शिखा ने आगे लिखा, “मेरे लिए, पहली बार अपने बच्चे से इतने लंबे समय तक दूर रहना एक मानसिक लड़ाई है, लेकिन हम इसे भी दूर कर लेंगे!”

कोरोना पॉजिटिव shikha singh को ब्रेस्टफीड कराने में हो रही दिक्कत,कहा- 36 घंटों से नहीं देखा अलायना का... 10

आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, एक नई मां कोविड-पॉजिटिव होने के दौरान भी स्तनपान जारी रख सकती है. हालांकि बच्चे को दूध पिलाने से पहले, उसे अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल-आधारित सैनिटाइजर से धोना चाहिए. दूध पिलाते समय मां को फेस मास्क पहनना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version