Corona Positive जोआ मोरानी ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस, बताया इस तरह डॉक्टर्स रख रहे ख्याल

zoa morani ने इस वायरस को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने वायरस को लेकर कुछ जानकारी दी है.

By Divya Keshri | April 9, 2020 8:21 AM

मशहूर निर्माता करीम मोरानी (Karim Morani) को भी कोरोना वायरस हो गया है. पहले उनकी दोनों बेटियां जोआ मोरानी (Zoa Morani) और शाजा मोरानी (Shaza Morani) कोरोना की चपेट में आ गई थी. अब जोआ ने इस वायरस को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने वायरस को लेकर कुछ जानकारी दी है.

दरअसल, जोआ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है, मेरे पिता, मेरी बहन और मैं कोरोना पॉजिटिव हैं. पापा और मेरी बहन को कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. हालांकि मुझे थोड़े लक्षण थे. मैं जल्द ही आपको अपना एक्सपीरियंस बताऊंगी ताकि लोगों को इस वायरस के बारे में अच्छे से पता चले. मुझे जब कोरोना हुआ था तब मुझे लगा कि मुझे फ्लू है. मेरी चेस्ट में भी कुछ अजीब लग रहा था. हालांकि रेस्ट करने पर मुझे बेहतर लग रहा था और प्राणायम और गर्म पानी से मुझे काफी फायदा पहुंच रहा है. मैं उम्मीद कर रही हूं कि मैं जल्द ही घर वापस जा सकूं.

जोआ ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘यहां के डॉक्टर्स, नर्सेस और हॉस्पिटल के बाकी स्टाफ हमारा अच्छे से देखभाल कर रहे हैं. इनकी तारीफ जितनी करो कम है. मैं देख रही हूं कि वे अपने प्रोटेक्टिव सूट्स में बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद वे लगातार काम कर रहे हैं. हमारा इलाज कर रहे हैं. वे सच्चे हीरो हैं.’

अपने डॉक्टर के बारे में बताते हुए जोआ ने कहा, ‘मेरे डॉक्टर बहुत स्वीट हैं. वे जोक्स सुनाते रहते हैं और कोशिश करते हैं कि मुझे अच्छा फील हो. उन्होंने ही मुझे बताया था कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. मैं डॉ सौरभ की बेहद शुक्रगुजार हूं. मैं अपने आप को उनके साथ बेहद सुरक्षित महसूस कर रही हूं.’

गौरतलब है कि 15 मार्च को राजस्थान से लौटी जोआ में भी संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि शजा को नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं अब दोनों बेटियों के बाद करीम खुद भी इस वायरस से ग्रसित पाये गये हैं.

Also Read: Masakali 2.0: आग लगा रही है तारा और सिद्धार्थ की जोड़ी, बार-बार देखा जा रहा VIDEO

उनके कोरोना पॉजिटिव के पाए जाने से इस परिवार से मेल जोल रखने वालों में तनाव है. बताया जा रहा है कि करीम मोरानी को इलाज के लिए मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मालूम हो कि करीम मोरानी बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के करीबी दोस्त हैं.

दो दिनों बाद शजा की फिर से जांच की जायेगी. फिलहाल परिवार के सभी लोगों और घरेलू सहायकों को अलग रखा गया है. बता दें कि निर्माता करीम मोरानी ने अभिनेता शाहरुख की रा.वन, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू इयर जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है.

Next Article

Exit mobile version