Coronavirus : कोराना वायरस का खौफ, बंद हो सकती है सभी टीवी सीरीयल्स की शूटिंग!
all tv serials shooting may stop for some time due to coronavirus: देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार को 83 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. इनमें दिल्ली और कर्नाटक में हुई एक-एक व्यक्ति की मौत के मामले भी शामिल हैं.
देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार को 83 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. इनमें दिल्ली और कर्नाटक में हुई एक-एक व्यक्ति की मौत के मामले भी शामिल हैं. मनोरंजन जगत पर भी इसका काफी प्रभाव पड़ा है. कई राज्यों में 31 मार्च तक के लिए सभी सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है जिससे फिल्मों को नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं अब खबरें हैं कि जल्द ही टीवी सीरीयल्स की शूटिंग पर भी रोक लगाई जा सकती है.
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने अपने सदस्यों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया है. FWICE अपने सभी पांच लाख से ज्यादा सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विचार कर रहा है कि कुछ दिनों के लिए सभी फिल्मों और टीवी की शूटिंग बंद कर दी जाये. जल्द ही इसपर फैसला लिया जा सकता है.
फेडरेशन के प्रेसिडेंट श्री बी.एन. तिवारी का कहना है कि, सरकार ने सिनेमाघरों, स्कूल-कॉलेजों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर जाने से रोक लगा दी है, ऐसे में हमें हमारे मेंबर्स का ध्यान रखना और जरूरी हो जाता है, जो भीड़ के बीच में सेट पर शूटिंग करते हैं.’
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे एवं ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने एक पत्र लिखकर निर्माताओं से यह भी कहा है कि, निर्माता विदेशों में अपनी फिल्मों की शूटिंग न करें. अगर किसी निर्माता की फिल्म की शूटिंग विदेश में हो रही है तो अपनी यूनिट को मेडिकल परीक्षण के बाद जल्द से जल्द वहां से वापस बुला लें.
फेडरेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि वह सिर्फ अपने मेंबर्स की सुरक्षा चाहते हैं. उन्होंने निर्माताओं से आग्रह किया है कि वह कोरोना वायरस से बचाव के लिए शूटिंग लोकेशन पर एहतियात बरतें. शूटिंग सेट पर मास्क, सैनटाइजर और साफ-सफाई का ध्यान रखें. निर्माताओं से यह भी कहा गया है कि कुछ दिनों के लिए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गाने और सीन फिल्माने से बचें.
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग को रद्द कर दिया गया है. लखनऊ में फिल्म की टीम और एक महीने से अधिक दिनों के लिए शूटिंग करने वाले थे लेकिन फिलहाल शूटिंग रोक दी गई है.