सावधानी के बावजूद इन सेलेब्स को हुआ था कोरोना, लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर कार्तिक आर्यन तक का नाम शामिल

कोरोना के मामले एक बार फिर देश में बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. कोविड-19 ने कई लोगों की जान भी ली है. हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने अपनी हिम्मत से कोरोना को मात दी.

By Ashish Lata | December 23, 2022 12:21 PM
undefined
सावधानी के बावजूद इन सेलेब्स को हुआ था कोरोना, लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर कार्तिक आर्यन तक का नाम शामिल 6

अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को दो बार कोरोना हुआ है. हालांकि उस मुश्किल की घड़ी में भी बिग बी ने हार नहीं मानी और जरूरी सावधानियां रखते हुए इस वायरल को मात दी. बिग बी के पॉजिटिव होने से उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे.

सावधानी के बावजूद इन सेलेब्स को हुआ था कोरोना, लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर कार्तिक आर्यन तक का नाम शामिल 7

अक्षय कुमार

रक्षा बंधन अभिनेता अक्षय कुमार भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. दूसरी लहर में वह कोरोना पॉजिटिव हुए थे. हालांकि एक्टर ने सावधानी बरती और खुद को क्वारंटाइन कर लिया. जिसके बाद 14 दिन में वह ठीक हो गए.

सावधानी के बावजूद इन सेलेब्स को हुआ था कोरोना, लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर कार्तिक आर्यन तक का नाम शामिल 8

आलिया भट्ट

1 अप्रैल 2021 को, आलिया भट्ट ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में घोषणा की थी कि वह भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने लिखा, “सभी को नमस्कार, मैंने कोविड -19 पॉजिटिव हो गई हूं. मैंने तुरंत खुद को अलग कर लिया है और क्वारंटाइन रहूंगी. मैं अपने डॉक्टरों की सलाह के तहत सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं. आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं.

सावधानी के बावजूद इन सेलेब्स को हुआ था कोरोना, लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर कार्तिक आर्यन तक का नाम शामिल 9

कार्तिक आर्यन

साल 2022 जुलाई में, भूल भुलैया 2 अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस को बताया कि वो भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है. उन्होंने हाथ जोड़कर सभी को कहा कि अपना ध्यान रखें और इस वायरल हो हल्के में न लें.

सावधानी के बावजूद इन सेलेब्स को हुआ था कोरोना, लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर कार्तिक आर्यन तक का नाम शामिल 10

शाहरुख खान

कार्तिक आर्यन के बाद, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. इस खबर के बाद फैंस लगातार किंग खान के ठीक होने की दुआ कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version