22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Social Distancing से परेशान हुईं मिलिंद सोमन की पत्‍नी, पुरानी तसवीर शेयर कर कही ये बात

Milind Soman and wife Ankita Konwar Photo : मिलिंद सोमन (Milind Soman) और उनकी खूबसूरत पत्‍नी अंकिता कोनवार (Ankita Konwar) इनदिनों अपनी मैरिड लाईफ इंज्‍वॉय कर रहे हैं. अब अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक तसवीर साझा की है जिस पर चर्चा हो रही है. इस तसवीर को देखकर लग रहा है कि अंकिता ट्रैवलिंग को काफी मिस कर रही हैं.

मिलिंद सोमन (Milind Soman) और उनकी खूबसूरत पत्‍नी अंकिता कोनवार (Ankita Konwar) इनदिनों अपनी मैरिड लाईफ इंज्‍वॉय कर रहे हैं. अब अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक तसवीर साझा की है जिस पर चर्चा हो रही है. इस तसवीर को देखकर लग रहा है कि अंकिता ट्रैवलिंग को काफी मिस कर रही हैं. इस तसवीर में मिलिंद सोमन भी नजर आ रहे हैं. दरअसल कोरोना वायरस के चलते लोगों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और घरों में रहने ही सलाह दी गई है.

अंकिता ने तसवीर शेयर करते हुए लिखा,’ जब आप चिड़चिड़ा महसूस कर रहे हैं और ट्रैवलिंग को बहुत मिस कर रहे हैं तो आप अपनी पुरानी तस्वीरें देखें ताकि आप अच्छा महसूस कर सकें. तो आपको सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing ) के बाद कैसा लग रहा है और आप इससे कैसे डील कर रहे हैं’.

यह तसवीर थार मरूस्‍थल की है. दोनों एकदूसरे को निहारते हुए बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. मिलिंद और अंकिता की इन तसवीरों पर फैंस जमकर रियेक्‍ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘सच्‍चा प्रेम, सर्वश्रेष्‍ठ जोड़ी.’ एक और यूजर ने लिखा- ‘आप दोनों साथ में बेहद प्‍यारे लगते हैं.’

एक यूजर ने लिखा,’ आप लोग बहुत खुशकिस्मत हैं कि आपको बहुत सारी यात्राएं करने का मौका मिलता है. यह बहुत अच्छा है अन्यथा बहुत सारे परिवार अपना पूरा जीवन अपने में ही सीमित रखते हैं और जीवनयापन के लिए आजीविका कमाते रह जाते हैं.’ एक और यूजर ने लिखा- ‘आप दोनों का प्‍यार ऐसे ही बना रहे.’

दरअसल मिलिंद और अंकिता फिटनेस फ्रीक होने के साथ-साथ ट्रैवलर भी हैं जिसका सबूत सोशल मीडिया पर मौजूद उनकी तसवीरों से मिलता है. यह जोड़ी अक्‍सर नयी-नयी जगहों की तसवीरें शेयर करती रहती है. अब यात्रा करने पर प्रतिबंध लग गया है तो अंकिता पुरानी तसवीरों से सफर को याद कर रही हैं.

गौरतलब है कि मिलिंद सोमन ने साल 2018 में असमी ब्‍यूटी अंकिता से शादी की थी. दोनों की उम्र में 26 साल का फासला है. इस वजह से दोनों हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रहे हैं. हालांकि दोनों की प्‍यारी भरी तसवीरें ट्रोलर्स के लिए करारे तमाचे की तरह है. सोशल मीडिया पर अक्‍सर दोनों की तसवीरें छाई रहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें