10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: लंदन से पति संग भारत लौटीं सोनम कपूर, रहेंगी Isolation में

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन से भारत लौटी है.

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के लिए लोग अपने घर में रह रहे है और बाहर निकलने से बच रहे है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ लंदन से भारत लौटी है. सोनम ने अपनी एक तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह मास्क पहने हुए नजर आ रही है.

सोनम की यह तसवीर काफी वायरल हो रही है, जिसे उन्होंने लंदन से रवाना होते ही पोस्‍ट की थी. वहीं, उनका एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें वह कह रही हैं, ‘मैं अपने पति के साथ भारत की ओर रवाना हो रही हूं. घर पहुंचने के लिए अब और सब्र नहीं हो रहा है. लव यू ऑल.’

भारत में एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद उन्होंने भारतीय सरकार और उनके द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए की गई तैयारियों की तारीफ की. बता दें कि विदेश से आने वाले लोगों की स्‍क्रीनिंग की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बाहर से कोई संक्रमित होकर तो नहीं आ रहा है.

इसी क्रम में सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा की भी जांच हुई है. एयरपोर्ट से निकलने और घर पहुंचने के बाद सोनम परिवार के साथ ही रुकी हुई हैं और उन्होंने खुद ही अपने आप को आइसोलेशन में रखने का फैसला किया है, ताकि बाकी लोगों की सुरक्षा की तसल्ली की जा सके.

हाल ही में फेमस भजन गायक अनूप जलोटा को लंदन से लौटने के बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने लिखा, ‘60 साल से अधिक उम्र के यात्रियों के स्वास्थ्य की देखरेख बीएमसी जिस तरह कर रही है, उससे मैं अभिभूत हूं. लंदन से मुंबई आने पर मुझे मिराज होटल ले जाया गया और मेरी जांच के लिए डॉक्टरों का एक दल भेजा गया. मैंने विमान से उतरे प्रत्येक यात्री से सहयोग करने और भारत में कोविड-19 का प्रसार रोकने के प्रयासों में मदद करने की अपील की.’ इसके अलावा उन्होंने एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह मास्क लगाए हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें