12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Crime Patrol’ एक्‍ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने आत्‍महत्‍या से पहले सुसाइड नोट में क्‍या लिखा था ?

crime patrol actress preksha mehta suicide police found suicide note: 'Crime Patrol' अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता (Preksha Mehta Suicide) ने मंगलवार को इंदौर में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनके पिता रविन्द्र चौधरी के अनुसार वह काफी परेशान चल रही थी. उसे लग रहा था कि कोरोना की वजह से अब मुंबई में काम मिलना मुश्किल हो जाएगा. वह अपने कैरियर को लेकर बहुत परेशान थी.

‘Crime Patrol’ अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता (Preksha Mehta Suicide) ने मंगलवार को इंदौर में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनके पिता रविन्द्र चौधरी के अनुसार वह काफी परेशान चल रही थी. उसे लग रहा था कि कोरोना की वजह से अब मुंबई में काम मिलना मुश्किल हो जाएगा. वह अपने कैरियर को लेकर बहुत परेशान थी. प्रेक्षा मेहता 25 साल की थीं. प्रेक्षा मेहता के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट (suicide note) भी बरामद हुआ है.

प्रेक्षा मेहता के सुसाइड नोट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किस दर्द और तकलीफ से गुजर रही थी. इसमें लिखा गया है,’ मेरे टूटे हुए सपनों ने मेरे कॉन्फिडेंस का दम तोड़ दिया है, मैं मरे हुए सपनों के साथ नहीं जी सकती. इस नेगेटिविटी के साथ रहना मुश्किल है. पिछले एक साल से मैंने बहुत कोशिश की. अब मैं थक गई हूं.’ हीरा नगर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर राजीव भदौरिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ प्रेक्षा का लिखा सुसाइड नोट शेयर किया है.

Also Read: प्रेक्षा मेहता की आत्‍महत्‍या से टूटे ये टीवी सेलेब्‍स, कहा- तुम्हारे सामने पूरी जिंदगी पड़ी थी

प्रेक्षा ने अपने इंस्‍टाग्राम पर अपने आखिरी पोस्ट में लिखा है कि, ‘सबसे बुरा होता है. सपनों का मर जाना.’ प्रेक्षा पिछले तीन सालों से मुंबई में काम कर रही थीं. उन्‍हें ऐसा लग रहा था कि लॉकडाउन खुलने के बाद उन्‍हें काम नहीं मिल पाएगा. बताया जा रहा है कि इसी डिप्रेशन में आकर उन्‍होंने यह कदम उठाया.

प्रेक्षा मुंबई में टीवी सीरियल्स में काम करती थी. उन्‍होंने क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड में अभिनय किया था. टीवी सीरियल के अलावा प्रेक्षा थिएटर के लिए भी काम करती थी. उन्‍होंने मंटो का लिखा नाटक ‘खोल दो’ प्ले किया था जो उनका पहला प्‍ले था. इसे मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद वो ‘खूबसूरत बहू, बूंदें, प्रतिबिंबित, पार्टनर्स, थ्रिल, अधूरी औरत’ जैसे नाटकों में काम कर चुकी थीं. उन्हें अभिनय के लिए तीन राष्ट्रीय नाट्य उत्सवों में फर्स्ट प्राइज मिला था.

गौरतलब है कि हाल ही एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर खुदखुशी कर ली थी. एक्‍टर ने नवी मुंबई के पास मौजूद खारघर स्थित अपने घर में सुसाइड कर लिया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मनजोत सिंह की पत्नी ने उसे फंदे से लटकता देख कर शोर मचाया था लेकिन शायद कोरोना वायरस महामारी के डर से मदद के लिये कोई नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें