‘सावधान इंडिया’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ की दो एक्ट्रेसेस को लाखों रुपये की चोरी के मामले में किया गया गिरफ्तार

crime patrol and savdhaan india actresses surabhi srivastava and mohseena sheikh arrested in robbery case read details bud : क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसी क्राइम ड्रामा सीरीज़ में काम कर चुकी सुरभि श्रीवास्तव (Surabhi Srivastava) और मोहसीना शेख (Mohseena Sheikh) नाम की टीवी एक्ट्रेसेस को आरे पुलिस ने चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2021 5:38 PM

Savdhaan India actresses arrested : क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसी क्राइम ड्रामा सीरीज़ में काम कर चुकी सुरभि श्रीवास्तव (Surabhi Srivastava)और मोहसीना शेख (Mohseena Sheikh)नाम की टीवी एक्ट्रेसेस को आरे पुलिस ने चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि डीसीपी चैतन्य ने की है. जिन्होंने कहा कि यह धारा 380 आईपीसी के तहत 29/5/2021 को आरे पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई चोरी के मामले में है.

पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज दिखाकर उनसे पूछताछ के बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जहां उन्हें पैसे के बैग के साथ जाते हुए देखा जा सकता है. यह मामला एक पेइंग गेस्ट ने दर्ज किया था, जिसे शक था कि सुरभि श्रीवास्तव और मोहसीना शेख ने उसका मनी बैग लूट लिया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है, “दोनों एक्ट्रेसेस रॉयल पाम्स सोसाइटी के पॉश इलाके में बतौर पेइंग गेस्ट रहने आई थीं. बाद में दोनों ने एक अन्य पेइंग गेस्ट महिला के लाखों रुपये चुराकर भाग गईं.” दोनों को 3.28 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से 50 हजार रुपये बरामद हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Also Read: ‘तारक मेहता’ की मुनमुन दत्ता को कोर्ट से बड़ी राहत, एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज सभी मामलों पर लगाई रोक

गौरतलब है कि, सुरभि श्रीवास्तव और मोहसिना शेख टीवी कलाकार है. दोनों ने सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में छोटी भूमिकाएं निभाई हैं. इसके अलावा भी दोनों ने कई शो में काम किया है. दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. उनकी तसवीरें तेजी से वायरल हो जाती हैं. क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया क्राइम शो है जो लोगों को क्राइम से सतर्क रहने की सलाह देते हैं.

Next Article

Exit mobile version