Criminal Justice 4: कोर्ट रूम में फिर पंकज त्रिपाठी की हुई वापसी, क्रिमिनल जस्टिस 4 का धांसू टीजर आउट

Criminal Justice 4: डिज़्नी+हॉटस्टार ने शुक्रवार को क्राइम ड्रामा सीरीज "क्रिमिनल जस्टिस" के चौथे सीजन को अनाउंस किया. इसके साथ ही एक छोटा सा टीजर भी रिलीज किया गया, जिसमें पंकज त्रिपाठी वकील माधव मिश्रा के रूप में देखे जा सकते हैं.

By Ashish Lata | May 18, 2024 2:43 PM

Criminal Justice 4: पंकज त्रिपाठी अपनी पॉपुलर वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के नए सीजन से दर्शकों को एक बार फिर एंटरटेन करने के लिए तैयार है. अभिनेता एक नए केस को उजागर करने के लिए सीरीज के चौथे सीजन में वकील माधव मिश्रा के रूप में वापसी कर रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी+हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिमिनल जस्टिस 4 का टीजर रिलीज किया, जिसमें पंकज त्रिपाठी कोर्ट में लड़ रहे हैं.

क्रिमिनल जस्टिस 4 का नया टीजर आउट
वीडियो की शुरुआत पंकज त्रिपाठी की ओर से एक ‘पॉपुलर डॉक्टर’ का केस लड़ते हुए होती है. चारो ओर कोर्ट रूम है, जिसमें पंकज वकील से कहते हैं कि कोर्ट जारी है, ”जाइये. फिर वह कहते हैं कि रुकिए हम आ रहे हैं, वहां जरूर आप देखिएगा इत्मिनान से… अब वापस जा सकते हैं आप.” वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “कोर्ट जारी है, और नए सीजन की तैयारी भी आ रही है माधव मिश्रा, #HotstarSpecials #CriminalJustice के नए सीजन के साथ!” सीरीज कब रिलीज होगी, इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

Also Read- Panchayat 3 Trailer: देख रहा है बिनोद… प्रधान जी गुस्सा कर रहे हैं, पंचायत 3 का धमाकेदार ट्रेलर आउट

Also Read- अगर नहीं है घर में टीवी तो इन OTT प्लेटफॉर्म पर देखें अपने पॉपुलर सीरियल, लिस्ट में अनुपमा शामिल

Also Read-प्यार को बेहद खूबसूरती से दिखाती हैं OTT पर मौजूद ये वेब सीरीज, एक के बाद एक देखते रह जाएंगे

माधव मिश्रा की भूमिका निभाने पर क्या बोले पंकज त्रिपाठी
माधव मिश्रा का किरदार निभाने के बारे में बात करते हुए, पंकज त्रिपाठी ने खुलासा किया कि वह इस किरदार से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा, “ऑन-स्क्रीन वकीलों की प्रसिद्धि के हॉल में, मुझे लगता है कि माधव मिश्रा ने क्रिमिनल जस्टिस के साथ अपनी जगह बनाई है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि माधव कितना अच्छा है.” सीरीज में कैरेक्टर मेरे जैसा था.. हर जीत मेरी अपनी लगती थी और हर एक व्यक्तिगत हार की तरह लगती थी. मैं डिज़्नी+हॉटस्टार पर नए सीजन की घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस सीजन को पहले की तरह ही प्यार देना जारी रखेंगे.”


क्रिमिनल जस्टिस के बारे में
क्राइम थ्रिलर लीगल ड्रामा सीरीज 2008 में इसी नाम की ब्रिटिश टीवी सीरीज पर आधारित है. इसमें विक्रांत मैसी, जैकी श्रॉफ, अनुप्रिया गोयनका और मीता वशिष्ठ प्रमुख भूमिकाओं में हैं, जो आपराधिक न्याय प्रणाली के माध्यम से व्यक्तियों की यात्रा को दर्शाते हैं. पहला सीजन 5 अप्रैल, 2019 को हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. क्रिमिनल जस्टिस का निर्माण अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है.

Read Also- हनुमान चालीसा पढ़ने पर मजबूर कर देंगी OTT की ये 5 वेब सीरीज, कॉन्ज्यूरिंग-एनाबेला भी इसके आगे फेल

Next Article

Exit mobile version