RRR Critics Choice Awards 2023: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को बीते दिनों गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट ओरिजिनल गाने का खिताब मिला था. इस जीत से सभी स्टारकास्ट खुशी से फूले नहीं समा रहे थे कि अब इसने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. जहां 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में मूवी को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड मिला है. हर ओर फिल्म की तारीफ हो रही है, जिसके बाद अवतार 2 के निर्देशक जेम्स कैमरून ने भी स्टारकास्ट की तारीफ की. ये सब सुनकर आलिया भट्ट खुशी से गदगद हो गई.
अवतार के डायरेक्टर से फिल्म आरआरआर की तारीफ सुनकर सभी स्टारकास्ट बेहद खुश नजर आए. जहां आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ट्वीट को साझा करते हुए, लिखा, “उफ्फ्फ क्या खूबसूरत सुबह है.” आरआरआर के ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया, “जेम्स कैमरून आरआरआर की प्रशंसा करते हैं … लव यूयू सिरर @ जिम कैमरून … #RRRMovie.” ऐनी के ट्वीट में लिखा था, “आरआरआर ने सीसीए में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का पुरस्कार जीता है – हर तरह की जागरूकता अधिक लोगों को इसे देखने में मदद करती है! मैंने एस.एस. राजामौली से अपना परिचय कराया और मेरे सहपाठी जिम कैमरून भी इस फिल्म के फैन हैं.”
क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड के ट्विटर ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा, ‘आरआरआर’ फिल्म के कास्ट एंड क्रू को बहुत बधाई. फिल्म ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वीडियो में एसएस राजामौली हाथ में ट्राफी लिए दिख रहे है. उनके चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही है. बता दें कि फिल्म ‘आरआरआर’ ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपने लोकप्रिय गीत ‘नाटु नाटु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ श्रेणी में पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया. तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने स्वर दिया है. ‘नाटु नाटु’ का मतलब ‘नाचना’ है.
Also Read: Critics Choice Awards: गोल्डन ग्लोब के बाद राजामौली की RRR को मिला एक और अवॉर्ड,बनी बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म