CTRL Netflix Trailer: यह 3 बातें जो बनाती हैं फिल्म को खास, जो आप ट्रेलर में कर गए मिस

CTRL फिल्म में टेक्नोलॉजी के खतरों को एक अलग अंदाज में दिखाया गया है. अनन्या पांडे की दमदार एक्टिंग और नया स्क्रीन-लाइफ फॉर्मेट इसे खास बनाते हैं. तीन बातें जो इस थ्रिलर को बनाती हैं खास.

By Sahil Sharma | September 25, 2024 4:17 PM
an image

विक्रमादित्य की नयी थ्रिलर में अनन्या पांडे का कमाल 

CTRL Netflix Trailer: नेटफ्लिक्स पर जल्द रिलीज़ होने वाली फिल्म CTRL का ट्रेलर सबके बीच चर्चा में है. लेकिन इसमें कुछ ऐसी डिटेल्स हैं जो शायद आप मिस कर गए होंगे. अनन्या पांडे की शानदार एक्टिंग से लेकर टेक्नोलॉजी की खतरनाक दुनिया को दिखाने तक, यह फिल्म हर मायने में स्पेशल है. यहां तीन कारण बताए जा रहे हैं कि आपको ये फिल्म क्यों देखनी चाहिए. 

1. स्क्रीन-लाइफ फॉर्मेट में नई कहानी

CTRL का सबसे अलग और अनोखा पहलू इसका स्क्रीन-लाइफ फॉर्मेट है. ये फॉर्मेट ऐसा है जैसे आप किसी की स्क्रीन को लाइव देख रहे हों. इस तरह की कहानियां हमें एकदम रियल लगती हैं, जैसे हम किसी की जिंदगी में झांक रहे हों. डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने ने इसे एक वॉयरिस्टिक अंदाज में पेश किया है, जिसमें हम टेक्नोलॉजी के जरिए कहानी को नए अंदाज में देखते हैं. इससे आप एकदम फिल्म में खो जाते हैं, और ये अनुभव काफी अलग और मजेदार है.

Ctrl netflix trailer

2. टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया का खतरनाक सच

फिल्म में अनन्या पांडे का किरदार नेल्ला हम जैसे किसी भी इंसान की तरह है, जो टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया से पूरी तरह घिरा हुआ है. CTRL दिखाता है कि कैसे हम अपनी ऑनलाइन जिंदगी और असली दुनिया के बीच एक बारीक लाइन पर चलते हैं. फिल्म ये सवाल उठाती है कि क्या सच में हम सब कुछ कंट्रोल में रखते हैं, या फिर टेक्नोलॉजी हम पर हावी हो जाती है. इस तरह के मुद्दे आज के डिजिटल जमाने में बेहद ज़रूरी हैं और फिल्म इसे काफी इंटरेस्टिंग तरीके से पेश करती है. 

3. अनन्या पांडे की धमाकेदार परफॉरमेंस

अनन्या पांडे ने इस फिल्म में अपने किरदार नेल्ला को बखूबी निभाया है. उनकी परफॉर्मेंस ने इस थ्रिलर को और भी ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने के साथ काम करना उनके लिए एक नई जर्नी रही है, और इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को आप इग्नोर नहीं कर पाएंगे.  विहान समात का किरदार ऐलेन के साथ नेल्ला का कनेक्शन भी कहानी का एक बड़ा हिस्सा है, जिसे आप ट्रेलर में मिस कर सकते हैं, लेकिन फिल्म में देखना बेहद मजेदार होगा.

CTRL की रिलीज डेट क्या है ?

अनन्या पांडे की फिल्म CTRL 4 अक्तूबर 2024,से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है, फिल्म में अनन्या के अलावा विहान सामत भी लीड रोल्स में है.

Also read:Ananya Panday ब्रेकअप के बाद बच्चन परिवार के इस सदस्य को करती हैं कॉल, कहा ‘वह मेरी बातों को सुनती…’

Also read:Call Me Bae: बे कि दुनिया में नया धमका, अनन्या का शो जल्द लोटेगा सीजन 2 के साथ

Also read:Call Me Bae में अगर आया मजा और चाहिए और भी ड्रामा, ये 5 शोज और फिल्में आपके लिए

Exit mobile version