Dacoit Movie Update: मृणाल ठाकुर और आदिवी शेष की नई जोड़ी करेगी धमाका, डकैत में होगा प्यार, बदला और एक्शन का तड़का

मृणाल ठाकुर और आदिवी शेष की फिल्म डकैत में इंटेंस एक्शन और बदले की कहानी दिखेगी. फिल्म का पोस्टर आदिवी शेष के जन्मदिन पर रिलीज हुआ.

By Sahil Sharma | December 17, 2024 7:02 PM
an image

Dacoit Movie Update: अपकमिंग एक्शन ड्रामा डकैत में मृणाल ठाकुर और आदिवी शेष लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक ऐसे कैदी की है, जो अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड से बदला लेने के लिए एक खतरनाक प्लान बनाता है. फिल्म में प्यार, धोखा और बदला तीनों ही एलीमेंट्स होंगे, जो इसे दर्शकों के लिए रोमांचक बनाएंगे.

आदिवी शेष के जन्मदिन पर हुई अनाउंसमेंट

आदिवी शेष के 40वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया,

“Yes I gave up. But loved with a true heart. Happy Birthday, @AdiviSesh #DACOIT.”

मृणाल ठाकुर का किरदार है खास

फिल्म में अपने किरदार को लेकर मृणाल ठाकुर ने कहा कि,”यह किरदार मुझे ऑन-स्क्रीन नए शेड्स एक्सप्लोर करने का मौका देगा, जो मैंने अब तक नहीं किया है. यह स्क्रिप्ट और जॉनर मिलकर इसे दर्शकों के लिए एक खास अनुभव बनाएंगे. मैं शनैल की दुनिया में डूबने का इंतजार नहीं कर सकती.”

Dacoit movie update

आदिवी शेष का जबरदस्त बयान

आदिवी शेष, जिन्हें मेजर और गूढ़ाचारी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, उन्होंने डकैत को “एक इंटेंस लव स्टोरी के साथ एक सॉलिड एक्शन फिल्म” बताया. उन्होंने कहा, “मृणाल ठाकुर ने अब तक बेहतरीन किरदारों को पर्दे पर जिंदा किया है और उनके साथ काम करना बेहद शानदार होने वाला है.”

फिल्म की शूटिंग और प्रोडक्शन

डकैत का निर्माण सुप्रिया यारलगड्डा और सुनील नारंग कर रहे हैं. फिल्म को अन्नपूर्णा स्टूडियोज प्रेजेंट कर रहा है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है और यह हिंदी और तेलुगू दोनों भाषाओं में एक साथ शूट की जा रही है.

क्या खास है डकैत में?

1. मृणाल ठाकुर और आदिवी शेष की फ्रेश जोड़ी.

2. एक्शन और इमोशनल ड्रामा का मिक्स.

3. हिंदी और तेलुगू ऑडियंस को एक ही फिल्म का एक्सपीरियंस मिलेगा.

Also Read: Mrunal Thakur ने श्रुति हासन को किया रिप्लेस, आदिवी शेष की ‘डकैत’ के नये पोस्टर से बढ़ा सस्पेंस

Also Read: Pushpa 2 Box Office: फिल्म की कमाई ने किया चौंकाने वाला कारनामा, जल्द बनेगा नया माइलस्टोन

Exit mobile version