15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Daler Mehndi birthday 11 साल की उम्र में घर से भागकर, दलेर मेहंदी ने रचा संगीत की दुनिया में इतिहास

म्यूजिक कि दुनिया में एक दौर दलेर मेहंदी के नाम से भी जाना जाता हैं, आज उनके जन्मदिन पर आइये नजर डालते है, उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बातों को जो शायद उनकी सक्सेस के पीछे कही छिप सी गई है.

दलेर मेहंदी: म्यूजिक का वो एरा जो आज भी है यादगार

Daler Mehndi birthday : जब भी 90 के दशक की बात होती है, दलेर मेहंदी के गानों के बिना कोई भी पार्टी पूरी नहीं होती थी. उनकी धुनें और आवाज आज भी हमारी लाइफ का पार्ट है, और जब भी हम उनके गाने सुनते हैं, हमें वो पुराना दौर याद आ जाता है.आज दलेर मेहंदी अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइये उनके इस खास दिन पर आपको रूबरू करवाते है उनसे जुड़े कुछ अननोन फैक्ट्स से.

पटना में हुआ था दलेर मेहंदी का जन्म

दलेर मेहंदी का जन्म 18 अगस्त 1967 को बिहार के पटना में हुआ था. उनके परिवार में सात पीढ़ियों से संगीत की परंपरा चली आ रही है.उनके माता-पिता ने बचपन में ही उन्हें ‘राग’ और ‘सबद’ की शिक्षा दे दी थी.

11 साल की उम्र में छोड़ा घर

दलेर मेहंदी को बचपन से ही सिंगिंग का बहुत शौक था. इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने महज 11 साल की उम्र में घर छोड़ दिया और गोरखपुर के उस्ताद राहत अली खान साहिब के पास पहुंच गए. वहां उन्होंने अपनी गायकी को और निखारा. सिर्फ 13 साल की उम्र में उन्होंने जौनपुर में 20 हजार लोगों के सामने अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी.

Daler Mehndi Birthday
Daler mehndi birthday

Also read:Metaverse में परफॉर्म करके Daler Mehndi ने रचा इतिहास, बने ऐसा करनेवाले पहले भारतीय गायक

Also read:नए वाले जो सिंगर्स हैं ,सभी की आवाज़ एक सी लगती है: दलेर मेहंदी

डाकू से इंस्पायर है नाम

दलेर मेहंदी का असली नाम ‘दलेर सिंह’ है. उनके माता-पिता ने उस समय के कुख्यात ‘डाकू दलेर सिंह’ से इन्स्पायर होकर उनका नाम रखा था. बाद में, एक फेमस सिंगर ‘परवेज मेहंदी’ के नाम से इन्स्पायर होकर उनके नाम के आगे ‘मेहंदी’ जोड़ा गया.

शुरुआती दिनों में 1 रूपए लेकर सुनाते थे गाना

पटना साहिब में जन्मे दलेर मेहंदी ने पटना सिटी के संगीत सदन और मुकुट म्यूजिक स्कूल से म्यूजिक की शिक्षा ली थी.इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक तख्त श्री हरमंदिर साहिब में शबद कीर्तन किया. अपने शुरुआती दिनों में, दलेर सिर्फ 1 रुपये लेकर गाना सुनाया करते थे.

शिक्षा और परिवार की जानकारी

दलेर मेहंदी के पिता सरदार अजमेर सिंह चंदन एक गुरु कीर्तन करते थे और उन्हें शास्त्रीय संगीत का पूरा ज्ञान था. दलेर मेहंदी के बेटे गुरदीप ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता ने 6वीं या 7वीं और उनके चाचा मीका सिंह ने 9वीं तक पढ़ाई की थी.

दलेर मेहंदी का दौर

यह वो दौर था जब दलेर मेहंदी के गाने हर जगह सुनाई देते थे. आज भी उनके गाने हमें उस दौर की याद दिलाते हैं.दलेर मेहंदी के फैंस आज भी उस दौर को मिस करते हैं और चाहते हैं कि वह दौर फिर से लौट आए.

आज दलेर जी के खास दिन पर प्रभात खबर की टीम की ओर से दलेर मेहंदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Also read:The Kapil Sharma Show: ट्रोलर्स का ऐसे ख्याल रख रहे हैं मीका सिंह, शो में किया खुलासा

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें