19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dalljiet Kaur-Nikhil Patel Wedding: दुल्हन बनीं दलजीत कौर, निखिल संग लिए सात फेरे, देखें वेडिंग की पहली VIDEO

Dalljiet Kaur Nikhil Patel Wedding: दलजीत कौर अब हमेशा के लिए निखिल पटेल की दुल्हन बन चुकी है. कपल की शादी की पहली फोटोज सामने आई है. इसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं. वहीं दलजीत का बेटा जेडन अपनी मम्मी के साथ खड़ा नजर आया.

Dalljiet Kaur Nikhil Patel Wedding: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर और बिजनेसमैन निखिल पटेल फाइनली आज एक दूसरे के हो गए. कपल आज दोस्तों और फैमिली के बीच शादी के बंधन में बंध गये. व्हाइट आउटफिट में न्यूलीवेड बेहद खूबसूरत लग रहे थे. जहां दलजीत ने खूबसूरत सफेद लहंगा और लाल दुपट्टा पहना था. वहीं निखिल व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में डैशिंग लग रहे थे. फूलों की चादर के नीचे दलजीत अपने बेटे जेडन संग काफी क्लासी और इमोशनल लग रही थी. कपल ने शादी के बाद नवविवाहित जोड़े के रूप में पहली बार एक साथ खुशी-खुशी पोज दिया. करिश्मा तन्ना, सनाया ईरानी और रिधि डोगरा जैसे सेलेब्स शादी में शामिल हुए.

शादी की फोटोज-वीडियोज वायरल

करिश्मा तन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कपल की एक फोटो शेयर की और लिखा, “अभी-अभी शादी की है.” इधर दलजीत के बेटे जेडन ने अपनी मां का हाथ पकड़ रखा था. दलजीत ने अपनी शादी में ग्रैंड एंट्री की. उन्होंने अपने साजन के लिए डांस किया, बाद में फूली की चादर के बीच मंडप तक पहुंची. कपल की जयमाला सेरेमनी में एक्ट्रेस की दोस्त और फैमिली ने जमकर तालियाम बचाई और कपल को फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं दी.

https://www.instagram.com/p/Cp7chJGhuBb/

https://www.instagram.com/p/Cp7IlltJahs/

फैंस दे रहे बधाई

दलजीत और निखिल की वेडिंग फोटोज और वीडियोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”दोनों साथ में कितने प्यारे लग रहे हैं…इन लोगों को दुनिया की सारी खुशियां मिले”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”दलजीत वेडिंग आउटफिट में कितनी सुंदर लग रही हैं…व्हाइट वेडिंग डे”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”डी डे..प्रिंसेस वाइब्स…शादी के लिए बधाईयां”.

Also Read: एक्स वाइफ दलजीत कौर की शादी में शामिल होंगे शालीन भनोट! बेटे जेडन से मिलने को लेकर किया ये खुलासा
दलजीत कौर के बारे में

बता दें कि दलजीत कौर की यह दूसरी शादी है और इससे पहले उनकी शादी शालीन भनोट से हुई थी. शालीन ने दलजीत और उनके बेटे के आगे सुखी जीवन की कामना की है. उन्होंने कहा कि दलजीत को दुनिया की सारी खुशियां मिले. मैं उनके लिए और जेडन के लिए काफी खुश हूं, क्योंकि दोनों का परिवार अब पूरा हो गया है. मुझे जब भी जेडन की याद आएगी, तो मैं उससे कैनिया में जाकर मिल सकता हूं. जब शालीन और दलजीत का तलाक हुआ था, तो दोनों ने काफी हंगामा किया था. दलजीत ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें