दलजीत कौर और निखिल पटेल ने पिछले हफ्ते ही परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. शादी में शनाया ईरानी और करिश्मा तन्ना जैसे कई टीवी सितारे शामिल हुए थे. अब अभिनेत्री ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने पति की शादी के बाद की एक अनदेखी तस्वीर साझा की. फोटोशूट के लिए उन्होंने ब्लैक आउटफिट को चुना और वाकई उनकी केमिस्ट्री शानदार नजर आ रही है. इन तस्वीरों पर प्रशंसक जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
दलजीत कौर थाई हाई स्लिट वाले स्लीवलेस ब्लैक गाउन में बेहद हसीन दिख रही हैं जिसमें कमर के पास एक कट-आउट भी है. वहीं निखिल ने ब्लैक कलर के सूट सेट को चुना. दलजीत ने तस्वीर को कैप्शन के साथ पोस्ट किया, “ब्रिंगिंग सेक्सी ब्लैक.” वो टेबल पर बैठकर किलर पोज दे रही हैं वहीं निखिल सोफे पर बैठे दिख रहे हैं. उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, शादी के बाद ऐसा क्यों होता है कि कोई भी और ज्यादा खूबसूरत हो जाता है.
https://www.instagram.com/p/CqVhfdLo43i/
दलजीत कौर ने हाल ही में घोषणा की थी कि वो निखिल के साथ केन्या चली गई हैं. दलजीत कौर और निखिल पटेल ने 18 मार्च को शादी की थी. इससे पहले ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह निखिल से 2022 में दुबई में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिली थी और उन्होंने जल्द ही डेटिंग शुरू कर दी. करीब एक साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दलजीत ने जनवरी में नेपाल में निखिल से सगाई की थी.
Also Read: कपिल शर्मा शो से रिप्लेस होंगी अर्चना पूरन सिंह? इस एक्ट्रेस ने दिखाई दिलचस्पी, कॉमेडियन ने खुद दिया ऑफर
बता दें कि दलजीत कौर की पहली शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी और दोनों का एक बेटा भी है. दलजीत ने कई टीवी शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने काला टीका, इस प्यार को क्या नाम दूं और ससुराल गेंदा फूल 2 जैसे शो में काम किया. 2019 में दलजीत कौर ने सलमान खान के रियलिटी टेलीविजन शो बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था.