रांची के 8 वर्षीय अमन राज डांस दीवाने 3 में बतौर प्रतियोगी नज़र आनेवाले हैं. अमन राज का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर देखकर जज माधुरी दीक्षित ने डांस दीवाने की टीम से कहा कि रांची के अमन राज को बतौर प्रतियोगी इस शो से जोड़ा जाना चाहिए. उनकी इस नयी कामयाबी से उनके पिता बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि बाबू खूब तरक्की करो. अमन राज से उर्मिला कोरी की हुई बातचीत
अमन अपने बारे में बताइए ?
रांची में मैं धुरूवा से हूं।जहां पर क्रिकेट स्टेडिम है. मेरे पिताजी नाई हैं और मां हाउस वाइफ. मेरी दीदी है जो क्लास बारहवीं में पढ़ती हैं. हमारे पास स्मार्टफोन नहीं है तो हम क्लास अटेंड नहीं कर पा रहे हैं।हमदोनों की पढ़ाई रुक गयी है. वैसे तो मुझे क्लास 4 में होना था लेकिन अभी मैं क्लास तीन की पढ़ाई कर रहा हूं क्योंकि घर में वहीं किताबें हैं. मैं वाईएमसी स्कूल में पढ़ता हूं.
आपके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है तो फिर आपका डांस वीडियो कैसे सोशल मीडिया पर आया ?
मेरे सर जिनसे मैं डांस सीखता हूं। वे मेरे डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते रहते थे. उन्होंने तीन वीडियो डाला था. एक वीडियो उसमें से मनोज मुंतशिर सर ने शेयर किया. माधुरी मैम का भी ध्यान उसपर गया और उन्होंने वीडियो शेयर किया और मैं डांस दीवाने से जुड़ गया. मुझे आकाश सर डांस सिखाते हैं. उनकी डांस अकादमी डेज़ल डांस ग्रुप में मैं पिछले तीन साल से सीख रहा हूं। वे मेरे गुरु हैं।पापा के साथ वो भी मेरे साथ मुम्बई आए हैं.
डांस से आपका जुड़ाव किस तरह से हुआ ?
सरस्वती पूजा और दुर्गापूजा में मैं डांस परफॉर्मेंस देता था।मुझे डांस करना अच्छा लगता था. कुछ कुछ प्राइज भी जीत जाता था जैसे पेंसिल बॉक्स,कलरबुक तो और डांस एन्जॉय करता था. ऐसे ही एक दिन आकाश सर ने मुझे डांस करते देखा उन्होंने पापा से बात की।पापा ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं फीस के लिए. आकाश सर ने कहा कि वो मुझे ऐसे ही सिखाएंगे. उसके बाद आकाश सर ने मुझे सीखाया.
आप कितने घंटे डांस की प्रैक्टिस करते हैं ?
अभी स्कूल नहीं है तो सुबह से शाम तक मैं डांस क्लास में रहता हूं. उसके बाद घर आता हूं पढ़ाई करता हूं फिर खाना खाकर सो जाता हूं. जब स्कूल रहता था तो डेढ़ बजे स्कूल से आने पर खाना खाकर फिर डांस स्कूल चला जाता था. शाम में आता था फिर पढ़ाई करता था फिर डांस क्लास जाता रात 11 बजे वापस आता हूं और जो भी घर में रहता था खाकर सो जाता था.
आपका पसंदीदा डांसर कौन है ?
मैं गोविंदा सर के एक्सप्रेशन और डांसिंग का फैन हूं. मैं बड़े होकर एक्टर नहीं कोरियोग्राफर बनना चाहता हूं.
मुम्बई आप पहले भी आ चुके हैं क्या ?
मुम्बई मैं पहली बार आया हूं लेकिन कोविड की वजह से सिर्फ होटल से फिल्मिस्तान स्टूडियो और फिर स्टूडियो से होटल में ही जाना पड़ता है तो कहीं घूम नहीं पाया हूं. होटल के रूम में मैं डांस की प्रैक्टिस करता हूं. गद्दे होते हैं तो डांस का जो स्टंट होता है।वो उसमें प्रैक्टिस करता हूं।चोट भी नहीं लगती है.
इससे पहले किसी डांस रियलिटी शो का आप हिस्सा बनें हैं ?
डांस दीवाने का सेकेंड सीजन का ऑडिशन रांची में दिया था. दो राउंड क्लियर भी किया था. आगे के राउंड के लिए कोलकाता आए थे लेकिन वहां छंटा गए थे.
अगर आप इस शो के विनर बने तो जीती हुई धनराशि का क्या करेंगे ?
अपने पापा का दुकान बनाऊंगा,अपने घर भी बनाना है. एक डांस स्कूल भी शुरू करूंगा जिसमें मेरे जैसे गरीब बच्चे डांस सीख सकें और ज़िन्दगी में आगे बढ़ सकें.
अमन के पापा की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।रोज कमाने खाने वाले आदमी है. कभी 50 रुपये तो कभी दिन के सौ रुपये. उसी से गुजारा होता है. कोरोना ने इस परिवार की आर्थिक स्थिति और बुरी कर दी थी. हमारे आसपास मंदिर में खिचड़ी जो बटती थी. उससे इनलोगों ने गुजारा किया।हमारे वार्ड का नेता कभी कभी चावल दाल बांटते हैं तो उसे खाकर इन्होने दिन निकाला है.उम्मीद करता हूं कि अपनी डांस की प्रतिभा से अमन अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकाल पाएगा.
आकाश
( अमन के डांस टीचर)